IPL 2025 : आशीष नेहरा और गुजरात टाइटंस के रास्ते हो सकते है अलग ?
IPL 2025 : को शुरू होने में अभी काफी समय है, लेकिन इससे पहले ही बड़े बदलाव की कोशिश हो रही है। गुजरात टाइटंस और हेड कोच आशीष नेहरा के रास्ते अलग हो सकते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि टीम के मालिक सीवीसी कैपिटल्स आईपीएल 2025 के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन और नीलामी से पहले कोचिंग स्टाफ में बदलाव करने का फैसला कर सकते हैं। हालांकि, इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। क्रिकबज के मुताबिक, गुजरात टाइटंस मैनेजमेंट अगले सीजन के लिए कोचिंग स्टाफ बदलने पर विचार कर रहा है। टीम के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी, हेड कोच आशीष नेहरा और इस टीम के पहले तीन साल के दौरान मेंटर व बल्लेबाजी कोच रहे गैरी कर्स्टन का पत्ता काट सकते हैं। गैरी कर्स्टन पाकिस्तान टीम के कोच बन चुके हैं। अब नज़र मुख्य कोच आशीष नेहरा पर टिकी हुई है।
HIGHLIGHTS
- IPL 2025 को शुरू होने में अभी काफी समय है
- लेकिन इससे पहले ही बड़े बदलाव की कोशिश हो रही है
- गुजरात टाइटंस और हेड कोच आशीष नेहरा के रास्ते अलग हो सकते हैं
बदल सकता है गुजरात का कोच
कोचिंग स्टाफ के अलावा गुजरात टाइटंस के प्रबंधन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि इस टीम का मालिकाना हक सीवीसी से टोरेंट फार्मा या फिर अदानी समूह में से किसी एक के पास जा सकता है। हालांकि, इसकी पुष्टि के लिए फरवरी तक का इंतजार करना होगा। वहीं, खिलाड़ियों के रिटेन करने पर भी बीसीसीआई बड़ा फैसला ले सकता है।
4 की जगह 6 खिलाडियों को कर सकते हैं रिटेन
क्रिकबज के अनुसार, बीसीसीआई राइट टू मैच सहित 6 खिलाड़ियों तक रिटेंशन सूची बढ़ाने पर विचार कर रहा है, लेकिन बोर्ड मेगा ऑक्शन को खत्म करने के पक्ष में नहीं है। बता दें कि लंबे समय से मेगा ऑक्शन को लेकर बहस चल रही है, क्योंकि कुछ टीमों का मानना है कि मेगा नीलामी के कारण उन्हें अपनी बनी बनाई टीम को गंवाना पड़ता है।