IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

IPL Auction 2024 : विदेशी प्लेयर्स की हुई चांदी , पैसों की बरसात में टूटे सारे रिकॉर्ड

07:02 PM Dec 19, 2023 IST
Advertisement

IPL Auction 2024 में ऑस्ट्रेलिया के तेज़ गेंदबाज़ मिचेल स्टार्क IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं उन्होंने सिर्फ आधे घंटे में ही अपने ही हमवतन पैट कमिंस का 20.50 करोड़ का रिकॉर्ड तोड़ दिया। मिचेल स्टार्क को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 24.75 करोड़ में खरीदा। विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। सनराइजर्स हैदराबाद ने 20.50 करोड़ में कमिंस को खरीद लिया।

HIGHLIGHTS

सबसे पहले पैट कमिंस के लिए चेन्‍नई और मुंबई के बीच एक अद्भुत ही जंग छिड़ गई और दोनों बोली को 4.5 करोड़ के ऊपर तक ले गए। मुंबई के पीछे हटने के बाद आरसीबी बोली में कूद गई और बोली को 6 करोड़ के पार पहुंचा दिया। करीब 7.80 करोड़ रूपये की बोली में सीएसके भी पीछे हट गई। चेन्नई के हटने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद भी बोली में कूद पड़ी थी। इसके बाद बोली बढ़ती गई और 20.50 करोड़ तक जा पहुंची। हैदराबाद ने आखिरकार 20.50 करोड़ में कमिंस को खरीद लिया। जबकि न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ में खरीद लिया।

हर्षल पटेल बने पंजाब के किंग
जैसे ही हर्शल पटेल आये गुजरात और पंजाब ने उनपर पैसे लुटाने शुरू कर दिए इस बीच लखनऊ भी इस लिस्ट में जुड़ गई लेकिन आखिरकार 11.75 करोड़ में प्रिटी जिंटा की पंजाब किंग्स हर्षल पटेल को अपने साथ जोड़ने में सफल रही। नीलामी के पहले सेट में, कई कैप्ड बल्लेबाज शामिल थे,  वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान रोवमैन पॉवेल नीलामी में बिकने वाले पहले खिलाड़ी बने इस कैरिबियाई बल्लेबाज़ ने अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रखा था। राजस्थान ने दिन की पहली ही बोली में 7.4 करोड़ रुपये में वेस्टइंडीज के इस ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ को अपनी टीम से जोड़ा।

हैदराबाद ने ट्रेविस हेड को 6.80 करोड़ में खरीदा
आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप फाइनल के हीरो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रैविस हेड, जो 2 करोड़ रुपये के आधार मूल्य के साथ नीलामी में उतरे थे, इस खिलाड़ी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच एक शानदार पैडल की जंग देखने को मिली लेकिन आखिरकार इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ को सनराइजर्स हैदराबाद ने 6.80 करोड़ रुपये में खरीद ही लिया। ट्रेविस हेड इससे पहले आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी के लिए खेल चुके थे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी गेराल्ड कोएत्जी को मुम्बई इंडियंस ने 5 करोड़ में खरीदा। इस खिलाड़ी ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रूपये रखा था। इस खिलाड़ी के लिए मुंबई चेन्नई और लखनऊ में जबरदस्त जंग देखने को मिली लेकिन कोएत्जी अंत में अम्बानी टीम का हिस्सा बने।

पिछले साल 13.50 करोड़ के बिकने वाले हैरी ब्रूक इस बार सस्ते में ही दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा बन गए, दिल्ली ने हैरी ब्रूक को 4 करोड़ में खरीदा, वोक्स ने अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रखा था वहीं उनके हमवतन क्रिस वोक्‍स आईपीएल 2024 में पंजाब किंग्स की तरफ से खेलते हुए नज़र आएंगे, उन्हें 4.20 करोड़ में प्रीटी जिंटा की टीम ने  खरीदा भारतीय टीम के बोलिंग ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर एक बार फिर से पीली जर्सी में नज़र आएंगे, उन्हें सीएसके ने 4 करोड़ में खरीदा। शार्दुल इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स टीम का हिस्सा थे।

जिस रचिन रवीन्द्र पर सभी की निगाहें थी और सभी यही उम्मीद कर रहे थे की यह इस साल सबसे महंगे बिक सकते हैं लेकिन चेन्नई ने उन्हें केवल 1.80 करोड़ में अपनी टीम में शामिल कर लिया। रचिन रवींद्र ने अपना बेस प्राइस 50 लाख रूपये रखा था। लेकिन सभी की उम्मीद के विपरीत रचिन काफी सस्ते में बिक गए। लेकिन न्‍यूजीलैंड के ऑलराउंडर डैरिल मिचेल को चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ में खरीद लिया और इन पर पैसों की बारिश करते हुए नज़र आये।  इसके अलावा आरसीबी से रिलीज किए गए वनिंदु हसरंगा को सनराइजर्स हैदराबाद ने मात्र 1.50 करोड़ रूपये में अपनी टीम में शामिल किया। विश्‍व कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले अजमतुल्‍लाह उमरजई को गुजरात टाइटंस ने 50 लाख के बेस प्राइज में खरीदा। । दक्षिण अफ्रीका के राइली रूसो, भारत के करुण नायर और मनीष पांडे के साथ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ पहले सेट में अनसोल्ड रहे थे।

बता दें, केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर इस पर कहा,” स्टार्क की बोली से ठीक पहले किसी ने मुझे बताया, उन्होंने एक ऐतिहासिक बोली जैसी कोई चीज़ लगाई है। बहुत जल्दी इतिहास बदल गया। IPL बदल गया है और वेतन सीमा बदल गई है । हर कोई अपनी-अपनी योजनाओं के साथ आता है। यह मेरी 14वीं नीलामी है – आप जानते हैं कि आप कुछ जीतते हैं और कुछ हारते हैं। कौशल की दृष्टि से स्टार्क एक सम्मानित खिलाड़ी हैं ।

वेंकी मैसूर ने कहा, कुछ बोलियों में सफल नहीं रहे, जिससे हमें फायदा हुआ। हम उसे अपने साथ पाकर बहुत खुश थे। नीलामी को लेकर गुजरात टीम के निदेशक विक्रम सोलंकी का कहना है ”यह खिलाड़ी के मूल्य और उसके पास मौजूद कौशल को दर्शाता है। वह एक शानदार खिलाड़ी है और हम केकेआर से हार गए। लेकिन नीलामी में चीज़ें इसी तरह चलती हैं।” सोलंकी ने कहा,” मैं किसी को चोरी करने वाला नहीं कहूंगा। यह कुछ हद तक उस खिलाड़ी के प्रति अपमानजनक है! हम उमरजई और उमेश को महत्व देते हैं। आप नीलामी में खिलाड़ियों की तुलना में कौशल सेट पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हमें दो खिलाड़ी मिले हैं जो हमारी पूर्व-योजना में थे और हम उनके हमारे साथ जुड़ने का इंतजार कर रहे हैं।

Advertisement
Next Article