Kagiso Rabada 500 क्लब में हुए शामिल, सेंचूरियन टेस्ट में मारा पंजा
बॉक्सिंग डे टेस्ट के पहले दिन Kagiso Rabada ने बहुत ही शानदार गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट झटके। इसके साथ ही उनके नाम एक कीर्तिमान दर्ज हो गया। दरअसल Kagiso Rabada ने 5 विकेट हौल लेकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट हासिल कर लिए। इसी के साथ Kagiso Rabada दक्षिण अफ्रीका के सातवें गेंदबाज़ बन गए है जिन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 से ज्यादा विकेट लिए हैं। शार्दुल ठाकुर Kagiso Rabada के इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 वें शिकार बने।
HIGHLIGHTS
- Kagiso Rabada ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 विकेट पूरे किए
- शार्दुल ठाकुर Kagiso Rabada के इंटरनेशनल क्रिकेट में 500 वें शिकार बने
- Kagiso Rabada का नाम दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल हुआ
इस उपलब्धि के बाद Kagiso Rabada का नाम दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शामिल हो गया है इस सूची में उनसे पहले यह कारनामा महान ऑलराउंडर शौन पोलक,डेल स्टेन, मखाया एंटिनी, एलन डोनाल्ड, एलबी मोर्केल जैसे दिग्गज मौज़ूद हैं।Kagiso Rabada के नाम इनके नाम 61 टेस्ट की 109 पारी में 285 विकेट मौज़ूद हैं। जबकि 101 वनडे मुकाबलों में 157 विकेट दर्ज हैं। इसके अलावा Kagiso Rabada ने 56 टी20 मुकाबलों में 58 विकेट भी झटके हैं। भारत के खिलाफ लिया गया 5 विकेट हॉल Kagiso Rabada के करियर का 14वां पांच विकेट हौल भी है, Kagiso Rabada ने रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रविअश्विन और शार्दुल ठाकुर के विकेट चटकाए।