For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Mahendra Singh Dhoni की हुई DSP जोगिन्दर शर्मा से ख़ास मुलाकात, सोशल मीडिया पर छायी तस्वीर

04:07 PM Aug 03, 2024 IST
mahendra singh dhoni की हुई dsp जोगिन्दर शर्मा से ख़ास मुलाकात  सोशल मीडिया पर छायी तस्वीर

DSP जोगिन्दर शर्मा से मिले Mahendra Singh Dhoni फोटो देख कर फैंस को आयी 2007 के वर्ल्ड कप की याद, सोशल मीडिया पर इस समय महेंद्र सिंह धोनी और जोगिंदर शर्मा की फोटो वायरल हो रही है। दरअसल भारत ने साल 2007 में Mahendra Singh Dhoni की कप्तानी में पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जीता था। टीम की ये जीत ऐतिहासिक थी। फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को मात दी थी। इस जीत के एक हीरो रहे थे तेज गेंदबाज जोगिंदर शर्मा। धोनी ने हाल ही में जोगिंदर से मुलाकात की है। जोगिंदर ने पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए फाइनल मैच में आखिरी ओवर फेंका था और 13 रनों का बचाव किया था। जोगिंदर का करियर हालांकि ज्यादा लंबा चला नहीं और वह जल्द ही टीम से बाहर हो गए। इस समय जोगिंदर हरियाणा पुलिस के साथ डीएसपी हैं।

HIGHLIGHTS

  • DSP जोगिन्दर शर्मा से मिले Mahendra Singh Dhoni
  • फोटो देख कर फैंस को आयी 2007 के वर्ल्ड कप की याद
  • सोशल मीडिया पर इस समय महेंद्र सिंह धोनी और जोगिंदर शर्मा की फोटो वायरल हो रही है

सोशल मीडिया पर दोनों की फोटो वायरल

सोशल मीडिया पर इस समय धोनी और जोगिंदर की फोटो वायरल हो रही है। इस फोटो में जोगिंदर वर्दी पहने हुए हैं और धोनी अपने नए लुक में हैं। फोटोज में दोनों हाथ मिलाते और बात करते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर इस फोटो ने धूम मचा दी है और यूजर्स जमकर दोनों की तारीफ कर रहे हैं। ये फोटो जोगिंदर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाई हैं और लिखा है, "काफी लंबे समय बाद तुमसे मिलकर अच्छा लगा माही।



ऐसा रहा जोगिन्दर सिंह का करियर

जोगिंदर का करियर देखा जाए तो उन्होंने भारत के लिए चार वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले। टी20 में जोगिंदर ने चार विकेट अपने नाम किए। वहीं वनडे में उन्होंने एक विकेट लिया। जोगिंदर ने भारत के लिए अपना आखिरी मैच 24 जनवरी टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल ही खेला था। इसके बाद वह टीम में लौटकर नहीं आए। फर्स्ट क्लास में उन्होंने कुल 77 मैच खेले और 297 विकेट अपने नाम किए। लिस्ट-ए में उन्होंने 115 विकेट चटकाए हैं। टी20 में उन्होंने 61 विकेट लिए हैं।

Advertisement
Author Image

Pragya Bajpai

View all posts

Advertisement
×