IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Mayank Yadav : कौन हैं भारत की नई पेस गन मयंक यादव, ब्रेट ली भी हुए मुरीद

12:28 PM Mar 31, 2024 IST
Advertisement

कौन है वो Mayank Yadav जिसके तूफानी गेंदबाजी के सामने पंजाब किंग्स का मज़बूत बैटिंग लाइनअप ताश के पत्तों की तरह ढह गया जिसके बारे में रफ़्तार के सौदागर खुद ब्रेट ली कह रहे हैं कि इंडिया को अपने इतिहास का सबसे तेज़ गेंदबाज़ मिल गया । कौन है यह वो मयंक यादव जिसके बारे में चारों तरफ चर्चा चल रही है कि यह उमरान मालिक का वर्शन जरूर है लेकिन सटीक line और लेंग्थ के साथ। आखिर कौन है वो मयंक यादव जिसके बारे में पंजाब किंग्स के कप्तान ने कहा कि मैच तो हम आसानी से जीत जाते लेकिन यह लड़का आउट ऑफ़ सिलेबस आ गया। एक समय जो पंजाब 10 ओवर में बिना किसी नुक्सान के 98 रन पर खेल रही थी वहां से उस टीम की जीत सुनिश्चित दिखाई डे रही थी लेकिन फिर एक लड़का जिसके उम्र सिर्फ 21 साल की है, जो पिछले साल चोटिल होने की वजह आईपीएल नहीं खेल पाया था जिसको सिर्फ 20 लाख रूपये में खरीदा गया था उसने अपनी रफ़्तार से पंजाब को मैच से बाहर कर दिया और पूरी दुनिया का दिल जीत लिया।

HIGHLIGHTS

मयंक ने 155.8 किमी/घंटा की रफ्तार से एक गेंद फेंककर इस संस्करण की सबसे तेज गेंद फेंकी. कुल मिलाकर मंयक ने पहले ही मैच में तीन विकेट चटकाए और वह प्लेयर ऑफ द मैच भी बने. सुरेश रैना सहित कमेंट्री कर रहे ज्यादातर क्रिकेटरों ने मयंक यादव को भविष्य का बड़ा सितारा करार देते हुए यह तक कह दिया कि वह इस साल टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में भारतीय टीम का हिस्सा भी बन सकते हैं. इस प्रदर्शन के बाद हर कोई मयंक के बारे में बात कर रहा है. आपके मन में इस 21 साल के पेसर को लेकर कई सवाल कौंध रहे होंगे.

अगर मयंक की बात करें तो वह घरेलु क्रिकेट में दिल्ली के लिए खेलते हैं। उन्होंने अभी तक सिर्फ 1 रणजी ट्रॉफी मैच खेला है जिसमे उन्होंने 2 विकेट चटकाए थे। वहीं लिस्ट ए क्रिकेट में मयंक के नाम 17 मैच में 34 विकेट हैं। मुश्ताक अली ट्रॉफी के 10 मैचों में 12 विकेट चटकाने के बाद इस गेंदबाज़ पर फ्रेंचाइज़ी की नज़र पड़ी थी. आईपीएल ऑक्शन में लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 20 लाख रूपये की रकम देकर खरीदा था। 21 साल के मयंक ने पहले ही मैच में फेंकी शुरुआती 17 गेंदों में से 5 गेंद 150 किमी/घंटा या इससे ज्यादा की गति से फेंकी. साथ ही उन्होंने 3 विकेट भी लिए. और इससे वह आईपीएल के करियर के पहले ही मैच में प्लेयर ऑफ द मैच बन गए और खास बात और चर्चा का विषय रही उनकी 155.8 किमी/घंटा की रफ्तार की गेंद

मयंक यादव की गेंदबाजी के ऐसा प्रभाव रहा कि 11 ओवर से 19 ओवर के बीच सिर्फ 61 रन बने और पंजाब ने अपने 5 विकेट खो दिए और इसमें से 3 विकेट मयंक ने झटके इसी के बाद ब्रेट ली जैसे दिग्गज गेंदबाज़ ने कहा India has just got his fastest bowler : mayank yadav.....  raw pace... very impressive..
अब देखिये ब्रेट ली ऐसे ही किसी की भी तेज़ गेंदबाज़ की तारीफ़ नहीं करते तो आज हम बात करने वाले हैं 21 साल के मयंक यादव की आखिर क्या है उनकी कहानी लेकिन चारों तरफ इस खिलाड़ी ने सुर्खियां बटोरी कैसे पहले यह जानते हैं तो कल के मैच में पंजाब के सामने 200 रन का लक्ष्य था इसके जवाब में पंजाब 10 ओवर में बिना किसी नुक्सान के 98 रन , इस जहां से कोई भी बैटिंग अपने आपको मैच जीतने के लिए ही बैक करेगी लेकिन उसके बाद इम्पैक्ट प्लेयर बनकर मैदान पर आए मयंक ने जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह और जितेश शर्मा के विकेट निकाले और अपने 4 ओवर के कोटे में 27 रन देकर 3 विकेट झटके। और 2024 आईपीएल की सबसे तेज़ गेंद फेंक दी और अगर आपको ऐसा लगता है कि यह गेंद तुक्के से फेंकी गई थी तो आपको बता दें कि 8 ऐसी डिलीवरी थी जो मयंक ने 150 से ऊपर फेंकी थी वहीं 9 गेंद 145 वहीं बाकी गेंद भी 140 ,लोगों का मानना है कि जैसे टी20 क्रिकेट में सूर्य कुमार यादव का कोई तोड़ नहीं है वैसे ही आने वाले समय मयंक का भी कोई तोड़ नहीं होगा। मयंक की कद काठी रंग रूप सब सूर्य कुमार यादव की तरह ही है। दोनों bhai लगते हैं सूर्य बड़े और मयंक छोटी। कई सीनियर जौर्नालिस्ट का मानना है कि इनका एक्शन शेन बांड जैसा है। हांलाकि अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी लेकिन कहते हैं न की पूत के पाव पालने में दिख जाते हैं बुमराह भी जब आये थे तो सभी ने माना था कि यह खिलाड़ी एक दिन जरूर क्रिकेट पर राज करेगा कुछ वैसा ही मयंक के साथ भी है।


अगर इनकी स्पीड की बात करें तो अपनी पहली ही गेंद इन्होने 147 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से डाली, उसके बाद 146, 150, 141,147, 149 और फिर 156 उसके बाद भी मयंक ने पंजाब के बल्लेबाजों को जमकर परेशान किया और उनकी स्पीड रही 150,142,144,153,149,152,149,147,145,140,142,153,154,149,142,152, और 148,
यानी की 4 ओवर की 24 गेंदों में ऐसी एक भी गेंद नहीं रही जो 140 से कम हो। मयंक को इसी के साथ मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी मिला। मयंक दिल्ली के लिए घरेलु क्रिकेट खेलते हैं जब यह टीम में जुड़े थे तभी लखनऊ के कोच जस्टिन लैंगर ने कहा था कि हम जानते हैं कि हमारे दो खिलाड़ी चोटिल हैं लेकिन हमारी नज़रें दो गेंदबाजों पर हैं एक वह जिसने कुछ ही दिन पहले ऑस्ट्रेलिया में जाकर टूटे अंगूठे के साथ गाबा का घमंड फिर तोड़ा था यानि की वेस्टइंडीज के युवा गेंदबाजी सेंसेशन शामर जोसफ और दूसरे मयंक यादव । और जो बात उन्होंने कही थी वह बात मयंक यादव ने कल साबित भी की । मयंक यादव की रफ़्तार आज आईपीएल इतिहास की पांचवी सबसे तेज़ गेंद बन चुकी है सबसे ऊपर शॉन टेट की 157.7, लॉकी फर्गुसन 157.3 उमरान मालिक 157 एन्रीच नॉर्टजे 156 km, और मयंक यादव 155.8 km/h
मोर्ने मोर्केल ने कहा इस लड़के में बात है यह लड़का कुछ ख़ास है। संजय मांजरेकर ने कहा इसको कहते हैं डेब्यू, हरभजन सिंह ने कहा यह लड़का कमाल है लाजवाब है वहीं निकोलस पूरन ने कहा मयंक सिर्फ तेज़ ही नहीं थे बल्कि सटीक और एक्यूरेट भी थे। इरफ़ान पठान ने कहा कि इस गेंदबाज़ पर नज़र बनानी पड़ेगी यह कुछ खास है जिसकी एवरेज स्पीड 145 है और स्लोवेस्ट 140..... कमाल का है यह गेंदबाज़

Advertisement
Next Article