India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Mohammed shami चोट के चलते दक्षिण अफ्रीका दौरे से बाहर

04:37 PM Dec 16, 2023 IST
Advertisement

HIGHLIGHTS

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आगामी दो टेस्ट मैचों की सीरीज तेज गेंदबाज Mohammed shami बाहर हो गए हैं, इसकी पुष्टि बीसीसीआई ने शनिवार (16 दिसंबर) को की। यह 33 वर्षीय तेज गेंदबाज इस समय टखने की चोट से जूझ रहे हैं और उनका चयन शुरू से फिटनेस के ऊपर निर्भर था। शमी की अनुपस्थिति से दक्षिण अफ्रीका में अपनी पहली टेस्ट सीरीज जीत की तलाश कर रही भारतीय टीम को बड़ा झटका लगा है। Mohammed shami के टेस्ट गेंदबाजी के आंकड़े बहुत ही शानदार रहे हैं उन्होंने 64 टेस्ट मैचों में 27.71 की औसत से 229 विकेट झटके हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ आखिरी दौरे पर भी शमी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ थे। 2021-22 के उस दौरे पर उन्होंने तीन टेस्ट मैचों में 21 की औसत से 14 विकेट लिए थे। अभी तक bcci ने शमी के रिप्लेसमेंट का कोपी ऐलान नहीं किया है, Mohammed shami के अलावा भारतीय टीम की तरफ से जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज़ गेंदबाजों का चयन किया जा चुका है।

भारत 26 दिसम्बर से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहला टेस्ट मैच सेंचूरियन में खेलेगा, वहीं दूसरा टेस्ट 03 जनवरी से जोहांसबर्ग में खेला जाएगा। यह दोनों ही टेस्ट मैच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के तहत ही खेले जाएंगे। टेस्ट मुकाबलों के लिए टीम के साथ भारत का कोचिंग स्टाफ, कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और आर आश्विन भी जुड़ेंगे।टेस्ट मैच से पहले भारत रविवार से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगा। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही स्विंग गेंदबाज दीपक चाहर निजी कारणों से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह बंगाल के तेज गेंदबाज आकाश दीप टीम से जुड़ेंगे।बीसीसीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार मध्यक्रम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर जोहान्सबर्ग में सिर्फ पहले वनडे मैच का हिस्सा होंगे और टेस्ट मैच की तैयारी करने के लिए अगले दो मैचों से बाहर रहेंगे। वनडे टीम की देखरेख A टीम स्टाफ द्वारा की जाएगी जिसमें बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक, गेंदबाजी कोच राजीब दत्ता और क्षेत्ररक्षण कोच अजय रात्रा शामिल होंगे।

Advertisement
Next Article