India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

T20 टीम में विराट के चयन से हैरान नहीं हूं : डिविलियर्स

06:01 PM Jan 11, 2024 IST
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स अपने दोस्त विराट कोहली के T20 विश्व कप में खेलने की संभावना से तनिक भी हैरान नहीं है और उनका कहना है कि विराट ने अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर का प्रबंधन बखूबी किया है।

       HIGHLIGHTS


विराट कोहली ने आखिरी T20 नवंबर 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ T20 विश्व कप सेमीफाइनल में खेला था, उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ T20 श्रृंखला के लिये वापसी की है और आखिरी दो मैच खेलेंगे, डिविलियर्स ने चुनिंदा पत्रकारों के साथ बातचीत के दौरान पीटीआई से कहा ,‘‘ मैं बिल्कुल भी हैरान नहीं हूं । मैं विराट और रोहित के लिये बहुत खुश हूं । आप T20 विश्व कप में अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम भेजकर जीतना चाहते हैं । दक्षिण अफ्रीका T20 लीग में कमेंटेटर की भूमिका में मौजूद डिविलियर्स ने कहा ,‘‘ मैं समझ सकता हूं कि आलोचना हो रही है क्योंकि युवाओं और उन खिलाड़ियों का मौका छिन गया है जो लगातार T20 खेल रहे हैं । उनका मानना है कि रोहित और विराट भारत की सर्वश्रेष्ठ T20 टीम का हिस्सा हैं और उन्हें विश्व कप टीम में जगह देने का फैसला सही है, उन्होंने कहा ,‘‘ अपने कैरियर के आखिर में मेरी स्थिति भी ऐसी ही थी । मेरे साथ ऐसा नहीं हुआ लेकिन विराट और रोहित को मौका मिला है और यह सही फैसला है,आप अपने अनुभवी खिलाड़ियों पर भरोसा कर सकते हैं कि वे विश्व कप जितायेंगे ।’’


डिविलियर्स ने विराट के बारे में कहा ,‘‘विराट की रगों में क्रिकेट है और यही उसकी प्रेरणा है, मैं भी इसी जुनून के कारण खेलता रहा और जिस दिन यह आग ठंडी होती महसूस हुई, मैने खेल से संन्यास ले लिया’’ उन्होंने कहा ,‘‘ उसने जीवन में परफेक्ट संतुलन बना रखा है । वह परिवार के साथ काफी समय बिताता है । उसने अपने कैरियर का प्रबंधन भी बखूबी किया है जो मैं अपने कैरियर के आखिरी पड़ाव पर नहीं कर सकता। न्यूलैंड्स में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट पांच सत्र में खत्म होने के बारे में उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे तो यह सामान्य पिच लगी, पहले दिन वह ऐसी ही जीवंत पिच होती है इसके बाद आसान होती जाती है । मुझे लगता है कि पहले दिन दोनों टीमों की रणनीति ही गलत थी जिससे उन्हें परेशानियां आई ।’’ लंबे समय तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर का हिस्सा रहे डिविलियर्स से किसी आईपीएल टीम ने मेंटोर या सलाहकार बनने के लिये संपर्क नहीं किया जो हैरानी की बात है, उन्होंने कहा ,‘‘ मैने किसी से बात नहीं की है और न ही मुझसे किसी ने संपर्क किया । मुझे आरसीबी में किसी भी खिलाड़ी को मार्गदर्शन देकर खुशी होगी ।’’

Advertisement
Next Article