NZ vs UGA : न्यूज़ीलैंड ने यूगांडा को दी आसान मात, सिर्फ 40 रन पर कर दिया ढेर
NZ vs UGA : टी20 विश्व कप 2024 का 32वां मुकाबला न्यूजीलैंड और युगांडा के बीच त्रिनिदाद में खेला गया । न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। वहीं युगांडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 10 विकेट पर 40 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम ने 5.2 ओवर में एक विकेट पर 41 रन बनाए और नौ विकेट से मैच जीत लिया।
HIGHLIGHTS
- टी20 विश्व कप 2024 का 32वां मुकाबला न्यूजीलैंड और युगांडा के बीच त्रिनिदाद में खेला गया
- न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया
- न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 88 गेंदों के शेष रहते हुए नौ विकेट से जीत लिया
न्यूज़ीलैंड ने 9 विकेट से जीत लिया
न्यूजीलैंड ने यह मुकाबला 88 गेंदों के शेष रहते हुए नौ विकेट से जीत लिया। इसी के साथ टीम ग्रुप सी की पॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। उनके खाते में दो अंक हैं। अब उन्हें अपना अगला मैच पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ 17 जून को खेलना है। वहीं, युगांडा दो अंकों के साथ चौथे पायदान पर पहुंच गई है। अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज छह-छह अंकों के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं । युगांडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.4 ओवर में 10 विकेट पर 40 रन बनाए। जवाब में कीवी टीम ने 5.2 ओवर में एक विकेट पर 41 रन बनाए और नौ विकेट से मैच जीत लिया।
युगांडा के सभी बल्लेबाज़ हुए फ्लॉप
इस दौरान युगांडा ने कुल 18.4 ओवरों तक बल्लेबाज़ी की लेकिन न्यूज़ीलैंड के गेंदबाज़ के सामने उनका कोई भी बल्लेबाज़ टिक नहीं पाया| वैसवा ने सबसे ज्यादा 11 रन बनाये| जबकि साउदी के खाते में 3, बोल्ट, सैंटनर और रचीन के खाते में 2-2 और लॉकी ने 1 विकेट लिया| इसके जवाब में 41 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूज़ीलैंड की सलामी जोड़ी फिन एलेन (9) और डेवोन कॉनवे (22) ने समझ बूझकर से बल्लेबाज़ी करते पहले विकेट के लिए 24 रन जोड़े| इसी बीच एलेन बड़ा शॉट लगाने के प्रयास में अपना विकेट दे बैठे| जिसके बाद रचीन रवींद्र ने आकर मुकाबले को समाप्त कर दिया और न्यू जीलैंड की टीम ने 9 विकटों से मैच को अपने नाम कर लिया|
दोनों ही टीमें हुई सुपर 8 की रेस से बहार
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप के अपने तीसरे मुकाबले में न्यू जीलैंड को मिली उनकी पहली जीत| 9 विकटों से युगांडा को हराकर उन्होंने दो अंक तो हासिल किये हैं लेकिन अब इसका कोई भी फायदा नहीं क्योंकि वो पहले ही सुपर-8 की रेस से एलिमिनेट हो चुके हैं| अपने मान सम्मान के लिए वो अब इस प्रतियोगिता में खेल रहे हैं जहाँ आज युगांडा के सामने उन्होंने धमाकेदार प्रदर्शन किया है जिसके लिए ये टीम जानी जाती है| वहीँ इस बड़ी हार के साथ युगांडा टीम का सफ़र इस टी20 वर्ल्ड कप से समाप्त होता है| पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ उन्होंने अपना एकमात्र मुकाबला जीता था लेकिन उसके बाद उन्हें अफगानिस्तान, वेस्ट इंडीज़ और न्यू जीलैंड से करारी शिकस्त मिली है|