IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

PAK vs CAN : कनाडा को 7 विकेट से हरा कर, पाकिस्तान ने दर्ज़ की अपनी पहली जीत

08:04 AM Jun 12, 2024 IST
Advertisement

PAK vs CAN : टी20 विश्‍व कप 2024 के 22वें मुकाबले में मंगलवार को पाकिस्‍तान की टीम का सामना कनाडा से हुआ। इस मैच में पाकिस्‍तान ने कनाडा को 7 विकेट से मात दे दी । टूर्नामेंट में पाकिस्‍तान टीम का प्रदर्शन इससे पहले तक खराब रहा था। टीम को अपने पहले दोनों मैच में हार का सामना करना पड़ा था। दूसरी ओर कनाडा ने इससे पहले तक 2 में से 1 मैच जीता है और 1 में उन्‍हें हार मिली।

HIGHLIGHTS

पकिस्तान का खुला खाता

टी20 विश्‍व कप 2024 के 22वें मुकाबले में मंगलवार को पाकिस्‍तान टीम ने कनाडा को 7 विकेट से हराया। इसके साथ ही पाकिस्‍तान टीम का टूर्नामेंट में खाता खुल गया है। न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में कनाडा ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 106 रन बनाए थे। जवाब में बाबर आजम एंड कंपनी ने 17.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 107 रन बना दिए। मोहम्‍मद आमिर जीत के हीरो रहे।

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी कनाडा का ऐसा रहा प्रदर्शन

मैच की बात करें तो टॉस हारकर पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी कनाडा ने 102 रन बनाए। सलामी बल्‍लेबाज एरोन जॉनसन ने सबसे ज्‍यादा 52 रन की पारी खेली। उनके अलावा कलीम सना ने नाबाद 13 और कप्‍तान साद बिन जफर ने 10 रन की पारी खेली। डिलन हेइलिगर 9 रन बनाकर नॉट आउट रहे। पाकिस्‍तान की ओर से मोहम्मद आमिर और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा शाहीन अफरीदी और नसीम शाह ने भी 1-1 शिकार किया। आमिर को प्‍लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

पाकिस्तान ने 20 ओवर से पहले दर्ज़ की जीत

107 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी पाकिस्‍तान टीम ने 15 गेंद शेष रहते मुकाबले को जीत लिया। वही सलामी बल्‍लेबाज मोहम्‍मद रिजवान ने अर्धशतक लगाया। उन्‍होंने 53 गेंदों पर 53 रन की पारी खेली। उनके अलावा 3 नंबर पर बल्‍लेबाजी करने आए कप्‍तान बाबर आजम ने 33 रन बनाए। सईम अयूब ने 6 और फखर जमान ने 4 रन बनाए। उस्‍मान खान 2 रन बनाकर नाबाद रहे। कनाडा की ओर से डिलन हेइलिगर ने 3 शिकार किए। उनके अलावा जेरेमी गॉर्डन ने 1 विकेट चटकाया।

Advertisement
Next Article