Pakistan Cricket Board ने किया बाबर का सपोर्ट , क्या तीनों Formats में आएगा नया कप्तान ?
Pakistan Cricket Board supported Babar, will there be a new captain in all three formats : हालही में पाकिस्तान क्रिकेट के कप्तान बाबर आज़म ने अपनी कप्टेन्सी एक बार फिर छोड़ने का फेसला किया जिसे उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिये सभी के साथ शेयर किया पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने बताया है कि उन्होंने स्टार बल्लेबाज बाबर आजम का समर्थन किया है। बाबर ने सोशल मीडिया पर लंबा पोस्ट लिखकर कप्तानी छोड़ने का एलान किया था और बताया था कि उन्होंने इस बारे में पीसीबी को सितंबर में ही बता दिया था। वहीं, कुछ खबरें ऐसी भी भीआ रही है कि व्यस्त अंतरराष्ट्रीय कैलेंडर और सीमित ओवरों के कप्तान पर बढ़ते दबाव के मद्देनजर पाकिस्तान में तीनों प्रारूपों के लिए अलग-अलग क्रिकेट कप्तानों की चुना जा सकता है।
बाबर आजम के इस फेसले बाद छोड़ने के बाद पीसीबी ने एक बयान जारी किया जिसमें उन्होंने उनका इस्तीफा स्वीकार करने की इनफार्मेशन दी। पीसीबी ने बाबर के पेशवर रवैये और पाकिस्तान क्रिकेट के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की भी सराहना की। पीसीबी ने बयान में कहा, पीसीबी ने सफेद गेंद के कप्तान के रूप में बाबर आजम का समर्थन किया था, लेकिन पद छोड़ने का उनका निर्णय एक खिलाड़ी के रूप में अधिक प्रभाव डालने पर ध्यान केंद्रित करने की उनकी इच्छा को दर्शाता है। यह निर्णय उनके पाकिस्तान क्रिकेट के प्रति प्रतिबद्धता का प्रमाण है। उनका मानना है कि अपनी बल्लेबाजी के प्रति खुद को पूरी तरह समर्पित करने से वह छोटे प्रारूपों में टीम की सफलता में अधिक निर्णायक भूमिका निभा सकेंगे।
एक सोर्स ने कहा कि ऐसी संभावना है कि पीसीबी वनडे और टी20 के लिए अलग कप्तान और टेस्ट के लिए अलग कप्तान चुने। सूत्र ने कहा कि कर्स्टन पीसीबी को बता चुके हैं कि बाबर का आत्मविश्वास और फॉर्म जाने के बाद उन्हें नहीं लगता कि कोई दूसरा खिलाड़ी दो प्रारूपों में कप्तानी का दबाव झेल सकेगा।