Shan Masood की कप्तानी पारी से England के खिलाफ शानदार हाल में है Pakistan
Pakistan is in great shape against England due to Shan Masood's captaincy innings : पाकिस्तान और इंग्लैंड के बिच खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में पाकिस्तान की और से शानदार प्रदर्शन देखने को मिल मिल रहा है मुल्तान में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान ने इंग्लैंड को 'बैजबॉल' का नजारा दिखाया और काफी जल्दी जल्दी पाकिस्तान की टीम ने रन बनाए पाकिस्तान की टीम ने 12वें ओवर में 50 रन और 22.1 ओवर में 100 रन पूरे कर लिए थे।
पहले दिन स्टंप्स तक पाकिस्तान की टीम ने 4 विकेट खोकर 328 रन बना लिए हैं। कप्तान शान मसूद ने कप्तानी पारी खेली और उन्हें अब्दुल्ला शफीक का साथ मिला। इन दोनों बैट्स ने शतकीय पारी खेली और इंग्लिश टीम के गेंदबाजों को जमकर धोया।कही न कही ऐसा लग रहा है बांग्लादेश से मिली घर में हार का पाकिस्तान की क्रिकेट टीम पर काफी असर हुवा है जिसके चलते वोअच्छा प्रदर्शन कलर रहे है
इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान की टीम की बैटिंग कमाल की रही। पाकिस्तान ने पहले दिन खेल समाप्त होने तक पहली पारी में 4 विकेट खोकर 328 रन बना लिए हैं। स्टंप के समय सउद शकील (35) और नसीम शाह खाता खोले बिना क्रीज पर रहे।
मैच में इंग्लैंड के खिलाफ पाकिस्तान के कप्तान शान मसूद ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले बैटिंग करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराह रही। सईम आयूब जल्दी आउट हो गए। इसके बाद अब्दुल्लाह शफीक और कप्तान शान मसूद ने टीम की पारी को संभालने की जिम्मेदारी उठाई।
दोनों के बीच शानदार साझेदारी हुई। शफीक 102 रन बनाकर एटकिंसन का शिकार बने। इसके कुछ देर बाद जैक लीच ने मसूद को आउट किया। मसूद इस दौरान 177 गेंदों का सामना करते हुए 13 चौके और दो छक्कों की मदद से 151 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन बाबर आजम 71 गेंदों का सामना करते हुए 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें दिन के तीसरे सेशन के आखिरी ओवरों में वोक्स ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। इस दौरान बाबर ने रिव्यू लिया, लेकिन उन्हें इसका कोई फायदा नहीं हुआ। जब थर्ड अंपायर ने देखा तो बाबर आउट पाए गए। बाबर की पारी में 5 चौके शामिल रहे।