IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

David warner के धमाकेदार शतक से पाकिस्तान पहले ही दिन बैकफुट पर

05:15 PM Dec 14, 2023 IST
Advertisement

ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच पर्थ में आज से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो चुकी है पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और स्टंप्स तक 84 ओवर में 346/5 का स्कोर बनाया। स्टंप्स के समय मिचेल मार्श 15 और एलेक्स कैरी 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

HIGHLIGHTS

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, David warner और उस्मान ख्वाजा की जोड़ी ने इस फैसले को पूरी तरह सही साबित करके दिखाया। ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज़ों ने शुरुआत से ही तेज़ी से बनाने का कार्य शुरू कर दिया। दोनों ने देखते ही देखते पहले 10 ओवर में 50 और 20 ओवर में 100 रन का आंकड़ा छू लिया। वॉर्नर ने तो 41 गेंदों में ही अपना अर्धशतक पूरा किया। लंच तक ऑस्ट्रेलिया ने 25 ओवर में बिना किसी नुकसान के 117 रन बनाये।

दूसरे सेशन में पाकिस्तान ने वापसी की कोशिश की और ऑस्ट्रेलिया को 30वें ओवर में 126 के स्कोर पर पहला झटका दिया उस्मान ख्वाजा 98 गेंदों में 41 रन बनाकर शाहीन अफरीदी का शिकार बने। मार्नस लैबुशेन ज्यादा देर नहीं टिक पाए  और 25 गेंदों का सामना करने के बाद 16 रन बनाकर आउट हुए। 2 विकेट गिरने के बाद वार्नर ने धैर्य के साथ बल्लेबाज़ी करनी शुरू की और पारी के 43वें ओवर में शानदार चौका लगाकर 125 गेंदों में अपने करियर का 26वां टेस्ट शतक पूरा किया। चाय के समय तक ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 210/2 का स्कोर बनाया।

अंतिम सेशन की शुरुआत में स्टीव स्मिथ 60 गेंदों में 31 रन बनाकर 238 रन के स्कोर पर आउट हुए। डेविड वॉर्नर ने ट्रैविस हेड (40) के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की और 196 गेंदों में 150 रन पूरे किये। ऑस्ट्रेलिया ने 71वें ओवर में 300 रन पूरे किये लेकिन तीन ओवरों के अंदर हेड और वॉर्नर के आउट हो जाने से पाकिस्तान ने मुकाबले में हल्की वापसी की। पहले दिन का खेल पूरी तरह से ऑस्ट्रेलियाई ओपनर David warner के नाम रहा, उन्होंने 211 गेंदों में 16 चौके और चार छक्कों की मदद से 164 रनों की शानदार पारी खेली। स्टंप्स के समय तक मिचेल मार्श और एलेक्स कैरी के बीच 25 रनों की अविजित साझेदारी हो चुकी है। पाकिस्तान के लिए आमिर जमाल ने सबसे ज्यादा दो विकेट झटके जबकि शाहीन शाह अफरीदी,खुर्रम शहज़ाद, और फहीम अशरफ ने 1-1 विकेट आपस में साझा किये।

Advertisement
Next Article