रोहित-विराट की तुलना पर पाकिस्तानी खिलाड़ी ने दिया रिएक्शन
Pakistani player reacted on Rohit-Virat comparison : आपका फेवरेट खिलाड़ी कौन है रोहित शर्मा या विराट कोहली....यकीनन आप सबके जवाब जरूर मिलते जुलते होंगे। कोई रोहित का नाम लेता है तो कोई विराट का....भारत के साथ हर देश में आज इनके क्रिकेट फैन मौजूद हैं.... यह एक ऐसी डिबेट है जो भारत के साथ अन्य देश-विदेशों में भी फ़ैल चुकी है। दुनिया में इन दोनों ही खिलाड़ियों के लाखों करोड़ो फैंस हैं।
HIGHLIGHTS
- वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी रोहित का आक्रमक अंदाज़ देखा
- विराट कोहली ने भी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 765 रन बनाए
- दानिश कानेरिया ने रोहित को बताया फेवरेट
भारत में तो खैर हर दूसरे दिन यह डिबेट चलती रहती है और कुछ वही हाल पाकिस्तानी फैंस का भी है। फैंस के साथ-साथ वहां के पूर्व क्रिकेटर्स भी इन दोनों खिलाड़ियों की बल्लेबाजी देखना पसंद करते हैं और अक्सर सोशल मीडिया पर इन दोनों की तारीफ़ करते थकते नहीं है। चाहे वसीम अकरम हो, शोएब अख्तर, शोएब मलिक, मोहम्मद आमिर या फिर कोई और जब भी इनकी बात होती है उन्हें रोहित विराट की तारीफ़ करते हुए देखा गया है। हाल ही में एक पॉडकास्ट के दौरान जब पूर्व पाकिस्तानी स्पिन गेंदबाज दानिश कनेरिया से भी जब यह पुछा गया कि रोहित और विराट में से कौन पसंद है तो उन्होंने रोहित शर्मा का नाम लिया। उन्होंने कहा ''वो जिस तरह ओपनिंग में आके बल्लेबाजी करते हैं जिस तरह टीम को शुरुआत देते हैं उससे आने वाले बल्लेबाज पूरी तरह बेफिक्र हो जाते हैं जिस तरह वो बॉलर को निकल निकल कर पुल मारते हैं उसी से बॉलर ख़त्म हो जाता है और आने वाले बैट्समैन से प्रेशर रिलीज़ हो जाता है।''
हमने वनडे वर्ल्ड कप 2023 और टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भी रोहित का आक्रमक अंदाज़ देखा था। उन्होंने जहां वर्ल्ड कप 2023 में 597 रन बनाए जबकि 2024 विश्व कप में भी उनके बल्ले से सबसे ज्यादा रन निकले। दूसरी तरफ विराट कोहली ने भी वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाते हुए 765 रन बनाए थे। उन्होंने विश्व कप इतिहास के सारे रिकॉर्ड को तोड़ते हुए पूरी हिस्ट्रीको बदल कर रख दिया था। वहीं 2024 टी20 वर्ल्ड कप में भी भले ही विराट का बल्ला पूरी तरह खामोश रहा लेकिन फाइनल में उनके बल्ले से 76 रन की पारी ने भारत को वर्ल्ड कप जीताने का काम किया। रोहित और विराट दोनों ही एक दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं और एक दूसरे की बैटिंग को खूब एन्जॉय करते हैं। इनका स्पेशल बांड देखते ही बनता है... वर्ल्ड कप जीत के बाद दोनों का बार बार गले लगने का मोमेंट, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के साथ बातचीत के दौरान दोनों का एक दूसरे को अप्रिशियेट करने का मोमेंट, ओपन बस रोड़ शो के दौरान विराट का रोहित को हाथ पकड़कर बस के आगे लेकर आना और ट्रॉफी उठाकर फैंस को खुश कर देने वाला मोमेंट, वानखेड़े स्टेडियम में दोनों का एक साथ डांस करने वाले वीडियो, ऐसे न जाने कितने ही मोमेंट्स रोहित विराट ने भारत को दिए हैं। अब आप हमे बताइए कि रोहित और विराट में आपका फेवरेट खिलाड़ी कौन है हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।