IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

लगातार दो मैचों में यह ख़ास कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज़ बने पैट कम्मिंस (Pat cummins)

09:34 AM Jun 23, 2024 IST
Advertisement

पैट कमिंस  (Pat cummins) ने अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में दमदार गेंदबाजी करते हुए एक और हैट्रिक हासिल कर ली है। इसी के साथ उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच मैच खेला देखने को मिला। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अफगानिस्तान ने मैच में पहले बैटिंग करते हुए 148 रन बनाए। मैच में ऑस्ट्रेलियाई बॉलर पैट कमिंस ने बेहतरीन गेंदबाजी की और उन्होंने हैट्रिक लेकर इतिहास रच दिया है।

HIGHLIGHTS

लगातार दो मैच में हैट्रिक

अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 28 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। उन्होंने 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर राशिद खान को आउट किया। इसके बाद जब वह 20वां ओवर करने आए, तो उन्होंने पहली गेंद पर करीम जनत और दूसरी गेंद पर गुलबदीन नईब के विकेट हासिल किए। इस तरह से उन्होंने अपनी हैट्रिक पूरी कर ली। मौजूदा टी20 वर्ल्ड कप के पिछले मैच में पैट कमिंस ने बांग्लादेश के खिलाफ हैट्रिक हासिल की थी। वहीं अब वे टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में दो हैट्रिक लेने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। उनके पहले ऐसा कोई भी नहीं कर पाया है। टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में अभी तक कुल 7 गेंदबाज हैट्रिक ले चुके हैं।

टी20 वर्ल्ड कप में हैट्रिक लेने वाले खिलाड़ी

ब्रेट ली - बनाम बांग्लादेश (साल 2007), कर्टिस कैंफर - बनाम नीदरलैंड (साल 2021), वानिंदु हसरंगा - बनाम साउथ अफ्रीका (साल 2021), कगिसो रबाडा बनाम इंग्लैंड (साल 2021), कार्तिक मयप्पन - बनाम श्रीलंका (साल 2022), जोसुआ लिटिल - बनाम न्यूजीलैंड (साल 2022), पैट कमिंस - बनाम बांग्लादेश (साल 2024), पैट कमिंस - बनाम अफगानिस्तान (साल 2024)

टी20 में पैट कम्मिंस के नाम इतने विकेट

पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक लने वाले कुल पांचवें बॉलर हैं। उनसे पहले ब्रेट ली, एश्टन एगर, नाथन एलिस टी20 इंटरनेशनल में हैट्रिक ले चुके हैं। कमिंस ने ऑस्ट्रेलिया के लिए साल 2011 में टी20 इंटरनेशनल में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही वह ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी की अहम कड़ी बने हुए हैं। उन्होंने अपने दम पर ऑस्ट्रेलियाई टीम को कई मैच जिताए हैं। कमिंस अभी तक 56 T20I मैचों में 66 विकेट अपने नाम कर चुके हैं।

Advertisement
Next Article