IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

राजस्थान ने पलटा पासा, पंजाब को तीन विकेटों से मिली शिकस्त

12:17 AM Apr 14, 2024 IST
Advertisement

IPL Match PBKS vs RR: आज यानी शनिवार (13 अप्रैल) का मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RR) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच मुल्लांपुर के यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया। इस मैच को अंतिम ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने शिमरॉन हेटमायर के विस्फोटक बल्लेबाजी के बदौलत अपने नाम कर लिया।

दरसल राजस्थान रॉयल्स ने पहले टॉस जित कर बॉलिंग का फैसला किया। जिसके बाद पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी टीम राजस्थान रॉयल्स ने अंतिम ओवर में 7 विकेट खोकर 152 रन बनाते हुए पंजाब किंग्स को 3 विकेटों से शिकस्त दी है।एक तरफ पंजाब किंग्स की यह छह मैचों में चौथी हार है और दूसरी तरफ राजस्थान रॉयल्स की यह छह मैचों में पांचवीं जीत है।

पंजाब किंग्स के तरफ से आशुतोष शर्मा ने 16 गेंदों में 31 रन, जितेश शर्मा ने 24 गेंदों में 29 रन और लियाम लिविंगस्टोन ने 14 गेंदों में ताबड़तोड़ 21 रन बनाकर टीम को एक सम्मान जनक स्कोर 147 रनों पर ला खड़ा किया। वहीं राजस्थान रॉयल्स की तरफ से केशव महाराज और आवेश खान ने 2 -2 विकेट चटकाए साथ ही ट्रेंट बोल्ट ने भी एक विकेट अपने नाम की।

जवाब में बैटिंग करते हुए राजस्थान रॉयल्स के तरफ से यशस्वी जायसवाल ने 28 गेंदों में 39 रन, तनुष कोटियन ने 31 गेंदों में 24 रन जोड़े और शिमरॉन हेटमायर ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 10 गेंदों में 27 रन बनाकर टीम को जित दिलाई। वहीं पंजाब किंग्स के तरफ से बॉलिंग करते हुए कगिसो रबाडा और सैम करन ने 2 -2 विकेट और हर्षल पटेल ने एक विकेट झटके, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

इस मैच के प्लेइंग एलेवेन -

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: सैम करन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर),जॉनी बेयरस्टो, अथर्व तायडे, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह, कगिसो रबाडा।

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11: संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिमरॉन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल, तनुष कोटियन, केशव महाराज, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, कुलदीप सेन, युजवेंद्र चहल।

Advertisement
Next Article