Ind vs Ban सीरीज के लिए रोहित शर्मा ने शुरू कर दी तैयारी, खास वीडियो आया सामने
Ind vs Ban : भारतीय टीम फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रही है। भारत की अगली सीरीज बांग्लादेश के साथ होने वाली है। अगले महीन में बांग्लादेश की टीम भारत का दौरा करने वाली है। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसका पहला मुकाबला 19 सितंबर को खेला जाएगा। उससे पहले भारत में दलीप ट्रॉफी खेली जाएगी, जिसमें टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी खेलते हुए दिखाई देंगे। हालांकि रोहित शर्मा दलीप ट्रॉफी का हिस्सा नहीं होंगे। वहीं दूसरी तरफ कप्तान रोहित ने भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए कमर कस ली है। इस सीरीज के लिए रोहित कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। रोहित आखिरी बार श्रीलंका दौरे पर वनडे सीरीज में खेलते हुए दिखाई दिए थे। इस सीरीज में रोहित ने कमाल की बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था।
HIGHLIGHTS
- भारतीय टीम फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रही है
- भारत की अगली सीरीज बांग्लादेश के साथ होने वाली है
- रोहित ने भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए कमर कस ली है
रोहित शर्मा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच और रोहित शर्मा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। जिसमें रोहित कोच अभिषेक के साथ प्रैक्टिस करने के लिए जाते हुए दिखाई देते हैं। अभिषेक नायर को हिटमैन का करीबी दोस्त भी माना जाता है। टी20 विश्व कप 2024 के बाद अभिषेक नायर को टीम इंडिया का नया बल्लेबाजी कोच बनाया गया था। सोशल मीडिया पर जो वीडियो सामने आया है वो मुंबई का है। जिसमें रोहित शर्मा, अभिषेक नायर के साथ ट्रेनिंग के लिए जा रहे हैं।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले बांग्लादेश सीरीज अहम
बांग्लादेश की टीम फिलहाल पाकिस्तान के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, उसके बाद बांग्लादेश की टीम भारत का दौरा करेगी। टीम इंडिया इस सीरीज को जीतकर बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियों को और ज्यादा मजबूत करना चाहेगी। इसके अलावा विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल को लेकर भी ये सीरीज भारत के लिए अहम मानी जा रही है। बांग्लादेश के बाद टीम इंडिया न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगी, जिसके लिए न्यूजीलैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। इसके बाद टीम इंडिया 5 मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी।