India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

SA vs AFG : अफ़ग़ानिस्तान को रौंदकर साउथ अफ्रीका ने रखा फाइनल में कदम, दर्ज की ऐतिहासिक जीत

08:35 AM Jun 27, 2024 IST
Advertisement

SA vs AFG : जिस टीम के लिए हर कोई कह रहा था की यह टीम सेमीफाइनल में कड़ी टक्कर देते हुए वर्ल्ड फाइनल खेलेगी वह टीम सेमीफाइनल में सिर्फ और सिर्फ 56 रन पर सिमट गई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने अफगानिस्तान को 9 विकेट से मात देने के साथ फाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है। इस मैच में अफ्रीकी टीम को 57 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने 8.5 ओवर्स में हासिल कर लिया।

HIGHLIGHTS

अफ़ग़ानिस्तान का फ्लॉप गेम आया नज़र

आज ब्रायन लारा स्टेडियम में सुबह सुबह पहला सेमीफाइनल साउथ अफ्रीका और अफगानिस्तान के बीच खेला गया। इस मैच से बड़े बड़े लोगो का मानना था कि अफगानिस्तान अब जायंट किलर बन चुका है और यह टीम सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराते हुए वर्ल्ड कप फाइनल में खेलेगी लेकिन ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला। साउथ अफ्रीका के खतरनाक गेंदबाजी आक्रमण के सामने अफगानिस्तान की टीम सिर्फ 56 रन बनाकर सिमट गई। अफगानिस्तान की टीम से सिर्फ अज्मातुल्लाह ओमरजाई ही दहाई के आंकडें तक पहुँच पाई। अफ्रीका के लिए मार्को यान्सेन, तबरेज़ शम्सी ने 3-3 विकेट झटके जबकि कगिसो रबाड़ा और एनरिक नॉर्खिया ने 2-2 विकेट लिए। अफगानिस्तान की तरफ कोई भी खिलाड़ी शुरू से ही टिक नहीं पाया। अभी तक अफगानिस्तान की धुरी रहे रह्मानुल्लाह गुरबाज पारी की तीसरी गेंद पर ही मार्को यान्सेन का शिकार हो गए। इसके बाद रबाड़ा और यान्सेन ने मिलकर इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नईब, अज्मातुल्लाह ओमरजाई, मोहम्मद नबी,राशिद खान, करीम जनत कोई भी खिलाड़ी क्रीज़ पर टिक तक नहीं पाया।



साउथ अफ्रीका ने आसानी से दी अफ़ग़ानिस्तान को मात

इसके बाद 57 रन के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने सिर्फ 1 विकेट खोकर मैच जीत लिया और इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाई। इसी के साथ एडेन मारक्रम का कप्तान के तौर पर आईसीसी टूर्नामेंट्स में अनबीटन रहने का रिकॉर्ड जारी है। अब इस टीम का फाइनल में दूसरे सेमीफाइनल में होने वाले भारत और इंग्लैंड के मैच विजेता से होगा। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से रीज़ा हेंडरिक्स ने नाबाद 29 रन बनाए जबकि एडन मारक्रम ने नाबाद 23 रन बनाए। अफगानिस्तान की तरफ से एकमात्र विकेट फज़लहक फारूकी को मिला जिन्होंने क्विंटन डी कॉक को 5 रन पर पवेलियन भेज दिया। मार्को यान्सेन को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड मिला।

पहली बार फाइनल में साउथ अफ्रीका

साउथ अफ्रीका की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में अपनी जगह को पक्का करने में कामयाब रही। अफगानिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका को 56 रनों का टारगेट मिला था, जिसे उन्होंने सिर्फ 8.5 ओवर्स के अंदर हासिल कर लिया। अफ्रीका की तरफ से माक्ररम ने 23 और हेंड्रिक्स ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली।

Advertisement
Next Article