IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

विस्फोटक दोहरे शतक के साथ महान खिलाड़ियों की लिस्ट में जुड़े Sarfaraz

02:49 PM Oct 03, 2024 IST
Advertisement
Sarfaraz joins the list of great players with explosive double century : हालही में शुरू हुए ईरानी कप में भारतीय बल्लेबाज सरफ़राज़ खान ने अपने बल्ले से तूफान मचा दिया है मुंबई के लिए खेल रहे बल्लेबाज सरफराज खान ने शेष भारत के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और दोहरा शतक जड़ा। बता दे यह कारनामा करने वाले सरफ़राज़ की उम्र 26 साल 346 दिन है सरफराज ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ने वाले चौथे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। वह मुंबई के पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने ईरानी कप में यह कारनामा किया है। सरफ़राज़ के दोहरे शतक से मुंबई ने पहली पारी में एक बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया है।

और इतना ही  नहीं मुंबई के लिए खेलते हुए सरफ़राज़ ने ईरानी कप में म मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन्स बनाए उन्होंने इस मामले में रामनाथ पारकर को पीछे छोड़ दिया है जिन्होंने 1972 में 195 रनों की पारी खेली थी। सरफराज प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 15 शतक लगा चुके हैं और घरेलू क्रिकेट में अपना प्रभाव लगातार छोड़ रहे हैं। सरफराज से आगे उनके टीम के साथी यशस्वी जायसवाल हैं जिन्होंने 21 साल 63 दिन की उम्र में ईरानी कप में दोहरा शतक जड़ा था। इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा ईरानी कप में सबसे कम उम्र में दोहरा शतक जड़ने के मामले में प्रवीण आमरे (22 साल 80 दिन) और गुंडप्पा विश्वनाथ (25 साल 255 दिन) जैसे बल्लेबाज शामिल हैं।

सरफराज की शानदार पारी के दम पर मुंबई ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई नौ विकेट पर 536 रन बना लिए थे जिसमे सरफराज की शानदार पारी शामिल थी स्टंप के समय सरफराज 276 गेंदों पर 25 चौकों और चार छक्कों की मदद से 221 रन और जुनैद खान खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद थे। सरफराज ने कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 131 रनों की साझेदारी की। इसके बाद उन्होंने तनुष कोटियान के साथ मिलकर सातवें विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी की।

इस पारी के साथ हे सरफराज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, शिखर धवन और यशस्वी जायसवाल जैसे बल्लेबाज के क्लब में शामिल हो गए हैं जिन्होंने ईरानी कप में दो शतक लगाए हैं। सरफराज घरेलू क्रिकेट में लगातार प्रभावित कर रहे हैं और प्रथम श्रेणी में उनके नाम अर्धशतक से ज्यादा शतक हैं। सरफराज ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 14 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि इससे एक ज्यादा शतक जड़े हैं।
दावा मजबूत कर रहे सरफराज

साथ ही बता दे हालही में ख़त्म हुई भारत बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के लिए भी सरफ़राज़ को चुना गया था लेकिन उन्हें दोनों ही मैचों में प्लेइंग-11 में जगह नहीं मिली थी। सरफराज की जगह टीम प्रबंधन ने केएल राहुल को मध्य क्रम के बल्लेबाज के तौर पर मौका दिया था। सरफराज ने इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड के खिलाफ डेब्यू किया था और प्रभावित करने में सफल रहे थे। हालांकि, अब भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है और सरफराज ने इससे पहले ही ईरानी कप में दम दिखाकर अपना दावा मजबूत कर लिया है।

 
Advertisement
Next Article