World Cup के दौरान संघर्ष कर रहे थे Shakib Al Hasan, बयान हुआ वायरल
02:57 PM Dec 26, 2023 IST
Advertisement
बांग्लादेश टीम के कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने हाल ही में World Cup से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है। शाकिब ने बताया कि वह वनडे World Cup 2023 में आंखों की कमजोर रोशनी की वजह से अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर पाए।
HIGHLIGHTS
- शाकिब ने क्रिकबज से बातचीत में कहा, ''मुझे गेंद का सामना करने में काफी परेशानी हो रही थी
- ऑलराउंडर, जो अक्सर अपनी टीम के लिए आकर्षण का केंद्र होता है
- शाकिब ने विश्व कप में बांग्लादेश की अब तक की सबसे खराब हार करार दिया
बांग्लादेश का अभियान, जो कभी आकांक्षाओं से भरा हुआ था लगातार हार की कहानी में बदल गया। नीदरलैंड के हाथों 87 रन की चौंकाने वाली हार को खुद शाकिब ने विश्व कप में बांग्लादेश की अब तक की सबसे खराब हार करार दिया। बांग्लादेश ने World Cup में अपना सफर नौ मैचों में केवल दो जीत और सात हार के साथ समाप्त किया। बांग्ला टाइगर्स अंक तालिका में सातवें स्थान पर रहे। उथल-पुथल भरे अभियान के दौरान लगी उंगली की चोट ने उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला और उसके बाद सफेद गेंद के दौरे में राष्ट्रीय टीम में शामिल होने से रोक दिया।
Advertisement