IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

भारतीय टीम में Shreyas Iyer की वापसी, इस अहम दौरे का बनेंगे हिस्सा

08:23 AM Jun 19, 2024 IST
Advertisement

T20 World Cup में टीम इंडिया अपना शानदार प्रदर्शन दिखा रही है। टूर्नामेंट में भारतीय टीम कमाल की फॉर्म में चल रही है। ग्रुप स्टेज तक भारत को किसी भी टीम से मात नहीं मिली है। अब भारतीय टीम को सुपर 8 में अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। इस बड़े मुकाबले से पहले भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। दरअसल भारत के स्टार बल्लेबाज Shreyas Iyer की टीम में वापसी को लेकर अपडेट सामने आया है। अय्यर जल्द ही भारत के लिए वनडे टीम में वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं।

HIGHLIGHTS

मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज Shreyas Iyer श्रीलंका के खिलाफ करेंगे वापसी

रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज Shreyas Iyer श्रीलंका के खिलाफ जुलाई और अगस्त में खेली जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में टीम में वापसी कर सकते है । अय्यर लंबे समय से भारतीय टीम से बाहर हैं, वह आखिरी बार दक्षिण अफ्रीका दौरे पर वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेलेते नजर आए थे। यह मुकाबला 17 दिसंबर 2023 को खेला गया था। इस मुकाबले के बाद से अय्यर वनडे टीम से बाहर चल रहे हैं।
अफ्रीका दौरे के बाद से अय्यर भारतीय वनडे टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं। श्रेयस अय्यर आखिरी बार इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मुकाबले में खेलते नजर आए थे। इस मैच के बाद अय्यर भारत के लिए कोई भी फॉर्मेट में खेलते नजर नहीं आए थे।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से कर दिया था बाहर

दरअसल, श्रेयस अय्यर को कुछ समय पहले ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया गया था। अय्यर का कॉन्ट्रैक्ट से बाहर होने का कारण रणजी ट्रॉफी में ना खेलना बताया जा रहा था। हालांकि अय्यर लगातार यह कहते रहे कि उनके बैक में प्रॉब्लम है, इसलिए वे मैच नहीं खेल रहे है। श्रेयस अय्यर ने भारतीय टीम में वापसी के लिए इंडियन प्रीमियर लीग में कमाल का प्रदर्शन किया। यहां उन्होंने बतौर कप्तान कोलकता नाइट राइडर्स को तीसरा आईपीएल खिताब जिताया। श्रेयस अय्यर की वापसी की खबर सामने आने के बाद फैंस काफी खुश नज़र आ रहे है।

टी20 वर्ल्ड कप के बाद जिम्बाब्वे का भी करना है दौरा

श्रीलंका दौरे से पहले और टी20 वर्ल्ड कप के बाद भारत को 5 मैचों की टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे का भी दौरा करना है। Shreyas Iyer भारत के लिए टी20 फॉर्मेट में इस सीरीज से वापसी कर सकते हैं। बीसीसीआई के एक सूत्र के मुताबिक ‘आईपीएल 2024 में अच्छा प्रदर्शन करने वाले कई युवा खिलाड़ी एनसीए में ट्रेनिंग ले रहे हैं। हालांकि श्रेयस अय्यर फिलहाल एनसीए में नहीं हैं। एनसीए में अभी अभिषेक शर्मा , रियान पराग , मयंक यादव , हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, विजयकुमार वैशाख, यश दयाल जैसे कई खिलाड़ी मौजूद है। इनमें से कुछ खिलाड़ी जिम्बाब्वे टी20 सीरीज के लिए भी जाएंगे।’ बताया जा रहा है आईपीएल में जिन भी खिलाडियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है उनमें से ही कुछ खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम के लिए किया जाएगा।

 

 

Advertisement
Next Article