भारत के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से विदा लेंगे दक्षिण अफ्रीका के Dean Elgar
04:08 PM Dec 22, 2023 IST
Advertisement
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान Dean Elgar ने शुक्रवार को कहा कि भारत के खिलाफ 26 दिसंबर से शुरू हो रही दो टेस्ट मैचों की आगामी श्रृंखला के बाद वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह देंगे। Dean Elgar ने 2012 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण के बाद से 84 टेस्ट खेले हैं। उन्होंने 13 शतक और 23 अर्धशतकों की मदद से 5146 रन बनाये हैं। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने एक बयान में कहा कि Dean Elgar दो टेस्ट मैचों की श्रृंखला के बाद क्रिकेट को अलविदा कहेंगे। पहला टेस्ट उनके शहर सेंचुरियन में 26 से 30 दिसंबर तक खेला जायेगा। दूसरा केपटाउन में तीन से सात जनवरी के बीच होगा जहां उन्होंने पहला टेस्ट रन बनाया था। Dean Elgar ने आठ वनडे भी खेले हैं और आखिरी वनडे 2018 में खेला था।
HIGHLIGHTS
- Dean Elgar भारत के खिलाफ आगामी सीरीज के बाद संन्यास ले लेंगे।
- उन्होंने 13 शतक और 23 अर्धशतक की मदद से 5146 रन बनाए।
- उन्होंने अपना डेब्यू मैच भी केपटाउन में ही खेला था।
Dean Elgar ने कहा कि बारह साल तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने के बारे में मैने कभी सोचा भी नहीं था । यह अद्भुत सफर रहा है और मैं बहुत खुशकिस्मत हूं। लेकिन हर अच्छी चीज का अंत होता है और भारत के खिलाफ यह श्रृंखला मेरी आखिरी होगी । मैने इस खूबसूरत खेल से विदा लेने का फैसला कर लिया है।’’ उन्होंने कहा कि केपटाउन टेस्ट मेरा आखिरी होगा। यह मेरा पसंदीदा मैदान है जहां मैने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट रन बनाये थे और अब आखिरी भी वहीं बनाऊंगा।
Advertisement