T20 World Cup में आज दक्षिण अफ्रीका के सामने श्रीलंका की चुनौती
T20 World Cup के दूसरे दिन आज रात को ग्रुप D से दक्षिण अफ्रीका के सामने श्रीलंका की चुनौती होगी। यह मैच न्यूयॉर्क के नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। अगर दोनों टीम की बात करें तो जहां एक और दक्षिण अफ्रीका की टीम में कुछ वर्ल्ड क्लास बल्लेबाज और गेंदबाज नज़र आ रहे हैं तो दूसरी तरफ श्रीलंका की टीम भी इस बार पहले से काफी ज्यादा मजबूत नजर आ रही है। ऐसे में यह मैच रोमांचक हो सकता है। दोनों टीम जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगे।
टी20 क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड
अगर दोनों टीम के हेड टू हेड रिकार्ड्स की बात करें तो यह दोनों टीम टी20 वर्ल्ड कप के मंच पर 4 बार आमने सामने आई है जहां 3 बार दक्षिण अफ्रीकी टीम ने बाजी मारी है वहीं 1 बार मुकाबला श्रीलंका ने जीता था। जबकि दोनों टीम के बीच कुल 17 मैच खेले गए जिसमें से 12 मुकाबले दक्षिण अफ्रीका ने जीते हैं। ऐसे में आज भी फेवरेट्स के तौर पर अफ्रीकी टीम ही उतरने वाली है।
क्या रहेगा पिच का हाल
यह लगभग बिल्कुल नई ड्रॉप-इन पिच है, जिसकी शुरुआत एडिलेड में हुई और न्यूयॉर्क ले जाने से पहले फ्लोरिडा में पाम बीच के पास इसे पूरा किया गया। हलके हलके बादल छाए रहेंगे, बड़े पैमाने पर गर्म दिन रहने की संभावना है। इसी पिच पर 2 दिन पहले भारत और बांग्लादेश के बीच एक प्रैक्टिस मुकाबला खेला गया था जहां भारतीय टीम ने बांग्लादेश को एकतरफा अंदाज़ में 60 रन से हरा दिया था। ऐसे में टॉस जीतकर टीम पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर सकती है। भारत ने इस पिच पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन बनाए थे ऐसे में यह मुकाबला भी इसी तरह रहने की उम्मीद कर सकते हैं।
दोनों टीम का प्लेइंग 11
श्रीलंका का प्लेइंग 11
संभावित एकादश: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा, चरिथ असलांका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), एंजलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना, दिलशान मदुशंका
दक्षिण अफ्रीका का प्लेइंग 11
क्विंटन डी कॉक, रीज़ा हेंड्रिक्स, रयान रिकेल्टन, एडेन मार्कराम (सी), डेविड मिलर, हेनरिक क्लासेन, ट्रिस्टन स्टब्स, केशव महाराज, कगिसो रबाड़ा, एनरिक नॉर्टजे, तबरेज़ शम्सी
दोनों टीम की fantasy 11
हेनरिक क्लासेन, क्विंटन डी कॉक, कुसल मेंडिस, सदीरा समरविक्रमा, पथुम निसांका, रीज़ा हेंड्रिक्स, वानिंदु हसरंगा, एडेन मार्कराम, कगिसो रबाड़ा,दिलशान मदुशंका,मथीशा पथिराना