Suryakumar Yadav को वनडे में कुछ नहीं समझ आता लेकिन टी20 में वह बेहतरीन खिलाड़ी हैं : नासिर हुसैन
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन का मानना है कि 50 ओवरों के क्रिकेट में Suryakumar Yadav को कुछ नहीं सूझता लेकिन टी20 में वह शानदार खेलते हैं और इस साल होने वाले टी20 विश्व कप में सभी की नजरें उनके ऊपर होंगी।
HIGHLIGHTS
- नासिर हुसैन ने Suryakumar Yadav की टी20 बल्लेबाज़ी की तारीफ़ की
- जून में खेला जाएगा टी20 वर्ल्ड कप
- हुसैन के अनुसार इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच हो सकता है फाइनल
भारत के लिये 2021 में टी20 क्रिकेट में पदार्पण करने वाले Suryakumar Yadav अब तक 60 टी20 मैचों में चार शतक और 17 अर्धशतक जड़ चुके हैं। उन्होंने 2022 में आईसीसी टी20 बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर एक स्थान हासिल किया था। वह वनडे में समान प्रभाव छोड़ने में नाकाम रहे हैं।
हुसैन के हवाले से आईसीसी ने कहा कि इस समय दुनिया की नजरें टी20 क्रिकेट में Suryakumar Yadav पर लगी है । वह एक दम शानदार तरीके से खेलता है ।उसे मिस्टर 360 बोला जाता है क्योंकि वह ग्राउंड के चारों तरफ स्ट्रोक लगाता है। उन्होंने कहा कि टी20 क्रिकेट में हर बार उसे पता होता है कि क्या करना है। जून में टी20 वर्ल्ड कप है और Suryakumar Yadav की बल्लेबाजी देखना काफी मजेदार होगा।
टी20 विश्व कप अमेरिका और वेस्टइंडीज में जून में होगा और नासिर हुसैन ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका की टीम टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत सकती है। उन्होंने कहा कि मैने इस बारे में ज्यादा नहीं सोचा लेकिन दक्षिण अफ्रीका जीत सकता है। इंग्लैंड मौजूदा चैम्पियन है लेकिन इस समय उनका फॉर्म खोया हुआ है। वेस्टइंडीज की टीम अच्छी है और पाकिस्तान भी। मुझे लगता है कि फाइनल दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड के बीच होगा।