India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Sybrand Engelbrecht-Logan van Beek ने Kapil Dev और Syed Kirmani का 40 साल पुराना वनडे विश्व कप रिकॉर्ड तोड़ डाला

12:21 AM Oct 22, 2023 IST
Advertisement

नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका (Ned vs SL) को हराने के बाद एक बार फिर कमाल का कमबैक किया है. इस पर सामना हो रहा है श्रीलंका से. 91 रन पर इस टीम ने छह विकेट गंवा दिए थे. वहां से लोअर ऑर्डर ने फाइटबैक करना शुरू किया. 130 रन की पार्टनरशिप की बदौलत टीम 262 तक पहुंच गई और मैच को दिलचस्प बना दिया. हालांकि, इस मैच में इंडियन टीम का एक रिकॉर्ड टूट गया, जो 40 साल पहले बना था

.40 साल पहले यानी 1983. 1983 यानी, टीम इंडिया की पहली वर्ल्ड कप जीत. थोड़ा फ्लैशबैक में लिए चलते हैं और इस शानदार रिकॉर्ड के बारे में आपको बताते हैं. 0, 0, 5, 1, 9 - ये स्कोर्स थे भारत के पहले पांच बल्लेबाज़ों के. तारीख़ थी 18 जून, 1983. सामने थी ज़िम्बाब्वे. वो कपिल देव की नहाने वाली कथा तो आपने सुना ही होगा. वहां से कपिल पाजी आए, और 175 रन की पारी खेल भारत को 266 तक पहुंचाया था. 266 में 175 रन, यानी कपिल पाजी को दूसरे छोर से ख़ास सपोर्ट नहीं मिला था. रॉजर बिनी ने 22 और सैयद किरमानी ने 24 रन बनाए थे.

किरमानी और कपिल ने लास्ट विकेट के लिए 126 रन जोड़े थे. यही रिकॉर्ड नीदरलैंड्स ने तोड़ दिया है. वर्ल्ड कप के इतिहास में सातवें या उसके नीचे के विकेट के लिए ये सबसे बड़ी पार्टनरशिप थी. अब ये नंबर बढ़ के 130 हो गया है. नीदरलैंड्स के लिए ये काम किया साइब्रैंड एंगेलब्रेक्ट और लोगन वैन बीक ने. साइब्रैंड ने कमाल की बैटिंग की. अपने तीसरे वनडे में उन्होंने अपना पहला पचासा जड़ा. वैन बीक के बल्ले से भी 50 रन की पारी आई. जब तक ये दोनों आउट हुए, नीदरलैंड्स 250 के पार पहुंच गई थी.

Advertisement
Next Article