Sybrand Engelbrecht-Logan van Beek ने Kapil Dev और Syed Kirmani का 40 साल पुराना वनडे विश्व कप रिकॉर्ड तोड़ डाला
नीदरलैंड्स ने साउथ अफ्रीका (Ned vs SL) को हराने के बाद एक बार फिर कमाल का कमबैक किया है. इस पर सामना हो रहा है श्रीलंका से. 91 रन पर इस टीम ने छह विकेट गंवा दिए थे. वहां से लोअर ऑर्डर ने फाइटबैक करना शुरू किया. 130 रन की पार्टनरशिप की बदौलत टीम 262 तक पहुंच गई और मैच को दिलचस्प बना दिया. हालांकि, इस मैच में इंडियन टीम का एक रिकॉर्ड टूट गया, जो 40 साल पहले बना था
.40 साल पहले यानी 1983. 1983 यानी, टीम इंडिया की पहली वर्ल्ड कप जीत. थोड़ा फ्लैशबैक में लिए चलते हैं और इस शानदार रिकॉर्ड के बारे में आपको बताते हैं. 0, 0, 5, 1, 9 - ये स्कोर्स थे भारत के पहले पांच बल्लेबाज़ों के. तारीख़ थी 18 जून, 1983. सामने थी ज़िम्बाब्वे. वो कपिल देव की नहाने वाली कथा तो आपने सुना ही होगा. वहां से कपिल पाजी आए, और 175 रन की पारी खेल भारत को 266 तक पहुंचाया था. 266 में 175 रन, यानी कपिल पाजी को दूसरे छोर से ख़ास सपोर्ट नहीं मिला था. रॉजर बिनी ने 22 और सैयद किरमानी ने 24 रन बनाए थे.