T20 World Cup 2024 : सुपर-8 की सभी टीमें हो गईं तय, भारत का इन 3 टीमों से होगा मैच; जानिए सभी टीमों का पूरा शेड्यूल
T20 World Cup 2024 : अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब सुपर-8 में एंट्री कर चुका है। रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट से जीत ने इंग्लैंड की किस्मत चमक दी और उसने सुपर 8 में एंट्री कर ली है। साथ ही सुपर-8 में पहुंचने वाली 8वीं और आखिरी टीम बांग्लादेश बन गई है। बांग्लादेश ने नेपाल को 21 रनों से हराकर सुपर 8 में एंट्री मारी। ग्रुप-ए से भारतीय टीम और अमेरिका (USA) ने क्वालिफाई किया है. वहीं, ग्रुप-बी से ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने एंट्री की है. ग्रुप-सी से अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने जगह बनाई है. जबकि ग्रुप-डी से साउथ अफ्रीका और अब बांग्लादेश सुपर-8 में क्वालिफाई कर चुका है। तो आज के इस वीडियो में हम आपको बताएँगे T20 World Cup 2024 के Super 8 Groups और किसका मुकाबला कब और किससे खेला जायेगा तो चलिए जानते है।
HIGHLIGHTS
- अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा टी20 वर्ल्ड कप 2024 अब सुपर-8 में एंट्री कर चुका है
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 मैचों का शेड्यूल क्या है
- टीमों को सुपर-8 में 3-3 मैच खेलने हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 2 जीत की जरूरत होगी
सुपर 8 ग्रुप में कौन सी 8 टीमें होंगी
आइये सबसे पहले यह जानते है की सुपर 8 ग्रुप में कौन सी 8 टीमें होंगी तो आपको बता दें इसमें इंडिया, ऑस्ट्रेलिया, बंगलादेश, अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड, usa, वेस्टंडीज शामिल है वही अगर बात करें की टी20 विश्व कप 2024 के सुपर-8 में किस ग्रुप में कौन-सी टीमें हैं तो ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, बांग्लादेश है वहीं ग्रुप-2 संयुक्त राज्य अमेरिका,इंग्लैंड,वेस्टइंडीज,और दक्षिण अफ्रीका है।
29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा
बताते चले दोनों ग्रुप से टॉप की दो-दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। टीमों को सुपर-8 में 3-3 मैच खेलने हैं और सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए 2 जीत की जरूरत होगी। सेमीफाइनल नॉकआउट रहेगा। यहां हारने वाली टीम का सफर खत्म हो जाएगा, जबकि विनिंग टीमें फाइनल में पहुंचेंगी, जो 29 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा।
टीम इंडिया का मुक़ाबला कब और किस्से होगा
वहीं अगर हम बात करें की टीम इंडिया का मुक़ाबला कब और किस्से होगा तो बता दें इंडिया को सुपर 8 में अपना पहला मैच अफगानिस्तान से खिलाफ 20 जून को खेलना है, वहीं दूसरा मैच बांग्लादेश के खिलाफ 22 जून को और तीसरा मैच ऑस्ट्रेलिया से 24 जून को खेलना है। बता दें टीम इंडिया के सभी मैचेज भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे से खेले जायेंगे।
अब जानते है टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 मैचों का शेड्यूल क्या है तो आपको बता दें
19 जून
शाम: 8 बजे- अमेरिका vs साउथ अफ्रीका, एंटिगा में खेला जयेगा।
20 जून
सुबह: 6 बजे-
इंग्लैंड vs वेस्टइंडीज, का मैच सेंट लुसिया में खेला जयेगा
शाम: 8 बजे- अफगानिस्तान vs इंडिया का मैच , बारबाडोस में खेला जायेगा
21 जून
सुबह: 6 बजे-
ऑस्ट्रेलिया vs बांग्लादेश का मैच एंटिगा में होगा
शाम: 8 बजे- इंग्लैंड vs साउथ अफ्रीका का मैच सेंट लुसिया में खेला जायेगा।
22 जून
सुबह: 6 बजे-
अमेरिका vs वेस्टइंडीज, का मैच बारबाडोस में होगा
शाम: 8 बजे- भारत vs बांग्लादेश का मैच , एंटिगा में होगा
23 जून
सुबह: 6 बजे-
अफगानिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया, का मैच किंग्स टाउन
शाम: 8 बजे- अमेरिका vs इंग्लैंड, बारबाडोस
24 जून
सुबह: 6 बजे-
वेस्टइंडीज vs साउथ अफ्रीका, एंटिगा
शाम: 8 बजे- ऑस्ट्रेलिया vs भारत, सेंट लुसिया
25 जून
सुबह: 6 बजे-
अफगानिस्तान vs बांग्लादेश, किंग्स टाउन