T20 World Cup 2024 : बाबर आज़म ने एक ख़ास रिकॉर्ड के मामले में एमएस धोनी को छोड़ा पीछे
T20 World Cup 2024 : बाबर आजम ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। उन्होंने वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान ये कारनामा कर दिखाया। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। पाकिस्तान इस बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई। उन्हें ग्रुप स्टेज के दौरान भारत और अमेरिका के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान ने अपना आखिरी ग्रुप स्टेज मैच आयरलैंड के खिलाफ 16 जून को खेला। इस मैच में पाकिस्तान ने जीत हासिल कर ली। पाकिस्तान की जीत के साथ ही उनका सफर भी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में खत्म हो गया, लेकिन इसी बीच टीम के कप्तान बाबर आजम ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया है। जिसमें उन्होंने एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया है।
HIGHLIGHTS
- बाबर आजम ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है
- उन्होंने वर्ल्ड कप में आयरलैंड के खिलाफ खेले गए मुकाबले के दौरान ये कारनामा कर दिखाया
- पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए टी20 वर्ल्ड कप 2024 किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। पाकिस्तान इस बार ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई
क्या है बाबर आज़म का रिकॉर्ड
टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान एमएस धोनी का रिकॉर्ड वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान काफी शानदार रहा है। धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने कई मुकाबले वर्ल्ड कप के दौरान जीते हैं। धोनी ने बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में 529 रन बनाए हैं। वहीं अब बाबर आजम के नाम बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में 549 रन बनाने का रिकॉर्ड शामिल हो गया है। बाबर आजम बतौर कप्तान टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट एमएस धोनी अब दूसरे स्थान पर आ गए हैं।
टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान बाबर आज़म
बाबर आजम ने टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान साल 2021, 2022 और अब 2024 में पाकिस्तान के लिए खेला है। उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम ने 2021 में सेमीफाइनल और 2022 में फाइनल तक के लिए क्वालीफाई किया, हालांकि इस सीजन पाकिस्तान की टीम ग्रुप स्टेज तक को पार नहीं कर सकी। पाकिस्तान के क्रिकेट इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब उनकी टीम टी20 वर्ल्ड कप के ग्रुप स्टेज के ही बाहर हो गई हो। बता दे की पाकिस्तान की टीम सुपर 8 की रेस से बाहर हो गयी है। उन्होंने अपना आखिरी मैच आयरलैंड के खिलाफ खेला जिसमे उन्हें जीत हासिल हुई।