T20 world cup 2024: IPL के ज़रिये मिलेगा खिलाड़ियों को वर्ल्ड टी20 खेलने का टिकट
T20 world cup 2024 के लिए भारतीय टीम मैनेजमेंट की मत्थापच्ची अभी से शुरू हो चुकी है, भारतीय टीम इस समय अफ्रीकी दौरे पर है। पहला टी20 रद्द होने के बाद दूसरे टी20 में भारतीय टीम को शिकस्त का सामना करना पड़ा था। T20 world cup 2024 से पहले टीम को कुल 11 टी20 अंतराष्ट्रीय मैच खेलने हैं जिनमे से 7 मुकाबले भारतीय टीम खेल भी चुकी है। अब तक खेले गए 7 मुकाबलों में से 4 में भारतीय टीम ने जीते हैं जबकि 2 मुकाबलों में टीम को हार का सामना करना पड़ा हैं।
HIGHLIGHT
- T20 world cup 2024 के साल में मिलेंगे सिर्फ 3 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले
- आईपीएल 2024 के प्रदर्शन से खुलेगा वर्ल्ड टी20 में जगह बनाने का रास्ता
- आईपीएल के ज़रिये हो सकती है ऋषभ पंत की वापसी
साल 2024 में भारतीय टीम को घरेलु सरज़मीं पर इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट मुकाबले खेलने हैं लेकिन इससे पहले अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी से भारत को 3 टी20 मैच खेलने हैं।
वर्ल्ड कप फाइनल के बाद से ही सभी सीनियर खिलाड़ी आराम पर हैं वहीँ युवा खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना लोहा मनवाया है। यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, रिंकु सिंह, जितेश शर्मा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार जैसे युवा खिलाड़ियों ने काफी अच्छा प्रदर्शन कर भारतीय दर्शकों के दिल में अपनी जगह बना चुके हैं और सीनियर खिलाड़ियों की कमी बिलकुल भी खलने नहीं दी है।