For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

T20 World Cup 2024 Semifinal: Rohit Sharma का अर्धशतक हुआ रिकॉर्ड बुक में शामिल

10:09 AM Jun 28, 2024 IST
t20 world cup 2024 semifinal  rohit sharma का अर्धशतक हुआ रिकॉर्ड बुक में शामिल

T20 World Cup 2024 Semifinal : टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए। इस दौरान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया। भारत और इंग्लैंड की टीमों के बीच गयाना के प्रोविडेंस स्टेडियम में सेमीफाइनल मैच खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए। इस दौरान रोहित शर्मा ने एक कप्तानी पारी खेली। रोहित शर्मा की ये पारी काफी खास रही है। इस पारी के दौरान रोहित शर्मा ने एक खास कारनामा किया। एक ऐसा कारनामा जो इससे पहले सिर्फ 1 बल्लेबाज ही कर सका था।

HIGHLIGHTS

  • टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए सेमीफाइनल मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए
  • इस दौरान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया
  • इस मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 171 रन बनाए

रिकॉर्ड बुक में दर्ज हुआ रोहित का नाम

रोहित शर्मा ने इस मैच में एक कप्तानी पारी खेली। उन्होंने 39 गेंदों पर 57 रन बनाए। इस दौरान रोहित ने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। इन दो छक्कों के साथ उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में अपने 50 छक्के पूरे किए। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप में 50 छक्के जड़ने वाले रोहित शर्मा दुनिया के सिर्फ दूसरे ही बल्लेबाज हैं। इससे पहले क्रिस गेल ने ये कारनामा किया था। क्रिस गेल ने टी20 वर्ल्ड कप में कुल 63 छक्के लगाए थे।



टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले बल्लेबाज की लिस्ट में कई नाम शामिल है, इस लिस्ट की शुरुआत क्रिस गेल जैसे बड़े दिग्गज बल्लेबाज़ के नाम से शुरू होती है, और आगे कई और बड़े नाम शामिल है। यह रहे उन बल्लेबाज़ों के नाम, क्रिस गेल - 63 छक्के, रोहित शर्मा - 50 छक्के, जोस बटलर - 43 छक्के, डेविड वॉर्नर - 40 छक्के, विराट कोहली - 33 छक्के।

क्रिस गेल का ये रिकॉर्ड भी रोहित शर्मा ने तोड़ा

टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का चौथा 50+ स्कोर है। बता दें, टी20 वर्ल्ड कप में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 50+ स्कोर जड़ने के मामले में रोहित शर्मा अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने क्रिस गेल और कुमार संगकारा जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया है। वहीं, भारत के लिए एक टी20 सीरीज या टी20 टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने का रिकॉर्ड भी अब रोहित के नाम हो गया है। बता दे की भारत सेमीफइनल का अपना मुकाबला जीत कर फाइनल में कदम रख चुकी है।

भारतीय टीम ने दर्ज़ की जीत

बता दे की टीम इंडिया इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए। इस दौरान रोहिच शर्मा ने 57 रन बनाए। इस पारी में रोहित ने 6 चौके और 2 छक्के जड़े। सूर्यकुमार यादव ने उनका अच्छा साथ निभाया। इन दोनों ही प्लेयर्स ने भारतीय टीम के जीत की नींव रख दी। उन्होंने 36 गेंदों पर 47 रनों का योगदान दिया। हार्दिक पांड्या ने अंत में 23 रन बनाए। इसके बाद टारगेट को चेज करते समय इंग्लैंड की टीम कभी भी लय में नजर नहीं आई। टीम के लिए हैरी ब्रूक ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए।

 

 

 

 

Advertisement
Author Image

Pragya Bajpai

View all posts

Advertisement
×