India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

T20 World Cup : भारत - यूएसए का आज पहला मुकाबला, कौन मारेगा हैट्रिक

08:44 AM Jun 12, 2024 IST
Advertisement

T20 World Cup : पाकिस्तान को पिछले मैच में हराने के बाद आज टीम इंडिया का सामना होस्ट कंट्री अमेरिका से होना है। यह मैच ग्रुप A से खेला जाएगा। अगर मौजूदा पॉइंट्स टेबल की बात करें तो यह दोनों ही टीमें इस समय अपने लगातार 2 मैच जीत चुकी है और आज का मैच जीतने वाली टीम को सीधा सुपर 8 में एंट्री मिल जायेगी। मौजूदा सिचुएशन में टीम इंडिया का पलड़ा काफी भारी नज़र आ रहा है लेकिन भारतीय टीम अमेरिका को हलके में लेने की गलती बिलकुल भी नहीं करना चाहेगी। अमेरिका वही टीम है जिसने पाकिस्तान को कुछ दिन पहले ही धूल चटाई थी। यहां तक की उस मैच में अमेरिका ने गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में पाकिस्तानी टीम पर डोमिनेंट किया था।

HIGHLIGHTS

पिच और मौसम का कैसा रहेगा हाल

यह मैच भी न्यूयॉर्क के नासाऊ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा जहां की पिच गेंदबाजों के लिए काफी बेहतरीन मानी जाती है। वहीं इस पिच पर बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरसते हुए नज़र आते हैं। पिच पर तेज़ गेंदबाजो के लिए असमान उछाल है। यहां पर टॉस जीतकर टीम पहले बैटिंग करने का फैसला कर सकती है। हाल ही में यहां पर 5 मैच खेले गए हैं जिनमें से 3 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की जीत हुई है। भारत ने 2 दिन पहले पाकिस्तान के खिलाफ इसी मैदान पर 120 रन का सफलतापूर्वक बचाव किया था जबकि दक्षिण अफ्रीका ने 113 रन बचा लिए थे।
अगर दोनों टीम के हेड 2 हेड मुकाबलों की बात करें तो दोनों टीम पहली बार किसी भी टूर्नामेंट में भिड़ती हुई नज़र आयेंगी। अमेरिकी टीम में कई भारतीय खिलाड़ी हैं इसलिए इस मुकाबले के लिए भारतीय फैंस काफी ज्यादा एक्साइटिड हैं।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

अब अगर दोनों टीम के संभावित प्लेइंग 11 की बात करें तो भारतीय टीम इस बार भी बिना किसी बदलाव के मैदान पर उतर सकती है। टीम अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में शायद ही किसी भी तरह के छेड़छाड़ का प्रयास करे। टीम इंडिया की तरफ से कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एक बार फिर से पारी का आगाज करते हुए नज़र आ सकते हैं। जबकि ऋषभ पंत नंबर 3 की भूमिका में नज़र आएंगे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव, शिवम् दुबे, हार्दिक पंड्या,रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज खेलते हुए नज़र आ सकते हैं। भारतीय टीम के लिए शिवम् दुबे का फॉर्म चिंता का विषय है, ऐसे में टीम इंडिया उनके स्थान पर यशस्वी जायसवाल या संजू सैमसन को मौका दे सकती है।

लेकिन अगर ऐसा होता है तो फिर टीम के बैटिंग आर्डर में भी भारी बदलाव देखने को मिल सकता है। वहीं दूसरी तरफ अमेरिकन टीम की तरफ से कप्तान मोनांक पटेल, स्टीवन टेलर, एंड्रीज गौस, आरोन जोन्स, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, नीतीश कुमार, जसदीप सिंह, सौरभ नेत्रवालकर, अली खान, नोस्थुश केनजिगे, अमेरिकी टीम ने हाल ही में कनाडा और पाकिस्तान को हराया था ऐसे में यह टीम भी शायद ही अपने प्लेइंग में बदलाव की सोचे।

 

Advertisement
Next Article