India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

Team India New Head Coach : हेड कोच बनने की जंग शुरू, जानिये किसका नाम है सबसे ऊपर

09:59 AM May 14, 2024 IST
Advertisement

Team India New Head Coach : भारतीय टीम की नजरें जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर हैं, जिसके लिए 30 अप्रैल को स्क्वाड का ऐलान भी कर दिया है। इसमें 25 मई तक बदलाव किया जा सकता है। टीम की कप्तानी रोहित शर्मा को सौंपी गई है, जबकि हेड कोच के तौर पर दिग्गज राहुल द्रविड़ नजर आएंगे। हालाँकि, इसके बाद द्रविड़ फिर टीम इंडिया के साथ नजर आएंगे या नहीं, यह कहना मुश्किल है क्योंकि उनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप तक ही है। इसी वजह से बीसीसीआई ने 13 मई को नए कोच के आवेदन के लिए नोटिस भी जारी कर दिया है और इसके लिए 27 मई को शाम 6 बजे तक अप्लाई कर सकते हैं। अगर राहुल द्रविड़ को दोबारा कोच बनने की इच्छा है तो उन्हें रि-अप्लाई करने की जरूरत होगी।

HIGHLIGHTS

2027 तक रहेगी नए कोच की जिम्मेदारी

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा कि यह भूमिका एक जुलाई 2024 से 31 दिसंबर 2027 तक साढ़े तीन साल की होगी। इस अवधि में टीम इंडिया 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी और 2027 वनडे वर्ल्ड कप भी खेलेगी। बता दें कि मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल वनडे वर्ल्ड कप 2023 तक ही था लेकिन इसे कुछ महीनों के लिए बढ़ा दिया गया था लेकिन अब वह टी20 वर्ल्ड कप के बाद पद पर नहीं रहेंगे। वहीं, अगर द्रविड़ को दोबारा दिलचस्पी हुई तो उन्हें भी फिर से अप्लाई करना होगा।

https://documents.bcci.tv/bcci/documents/1715613178834_Head_Coach,Team_India_(Senior_Men).pdf

भारतीय टीम का हेड कोच बनने के कौन कर सकता है आवेदन

बीसीसीआई ने सोमवार को अपनी रिलीज में इस पद के लिए आवश्यक योग्यता और कौशल के बारे में भी बताया है, जो इस प्रकार हैं:

कम से कम 30 टेस्ट मैच या 50 वनडे खेले हों या एक पूर्ण सदस्य टेस्ट प्लेइंग नेशन के मुख्य कोच, 2 साल की न्यूनतम अवधि के लिए या
एक एसोसिएट सदस्य / आईपीएल टीम या समकक्ष अंतरराष्ट्रीय लीग / प्रथम श्रेणी टीमों / राष्ट्रीय ए टीमों के मुख्य कोच, न्यूनतम 3 साल की अवधि के लिए या बीसीसीआई लेवल 3 सर्टिफिकेट या समकक्ष होना चाहिए और 60 वर्ष से कम आयु होनी चाहिए। आपको बता दें कि बीसीसीआई द्वारा गठित क्रिकेट सलाहकार समिति साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू करेगी और बोर्ड को अपनी सिफारिशें देगी, जो अंततः नए मुख्य कोच की घोषणा करेगी।

इस प्रकार बन सकते हैं टीम इंडिया के कोच

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeT7_udDcHre5G8CMBDlkwVXZi3SgYv55YkMo1O-06bJlPlsA/viewform?pli=1

ऊपर दिए लिंक पर क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन दर्ज किया जा सकता है। वहीं ऑफलाइन प्रक्रिया से भी आवेदन किया जा सकता है।

 

Advertisement
Next Article