टी20 वर्ल्डकप के बीच खुल गया इन खिलाड़ियों का भाग्य, पहली बार टीम इंडिया के लिए खेलने का मिला मौका
टी20 वर्ल्डकप के बीच खुल गया इन खिलाड़ियों का भाग्य, भारत और जिम्बाब्वे की टीमों के बीच 6 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है। इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया को जिम्बाब्वे का दौरा करना है और बीसीसीआई ने इस दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है। बता दें, दोनों टीमों के बीच 5 टी20 मैच खेले जाने है। इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथ में है। वहीं, कुछ युवा खिलाड़ियों को भी इस दौरे के लिए भारतीय टीम में शामिल किया गया है। आईपीएल 2024 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले 4 खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है। ये खिलाड़ी पहली बार भारतीय टीम की जर्सी में नजर आएंगे।
HIGHLIGHTS
- भारत और जिम्बाब्वे की टीमों के बीच 6 जुलाई से 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है
- इस सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है
- इस सीरीज में टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथ में है
टीम इंडिया में शामिल हुए यह खिलाड़ी
शुभमन गिल को पहली बार भारतीय टीम का कप्तान बनाया गया है। उन्होंने आईपीएल 2024 में भी कप्तानी की थी। वहीं, इस टीम में अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, रियान पराग और तुषार देशपांडे को भी शामिल किया गया है। ये चारों खिलाड़ी पहली बार भारतीय टीम में शामिल किए गए हैं। वहीं, ध्रुव जुरेल को पहली बार टी20 टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में ये सीरीज इन सभी खिलाड़ियों के करियर के लिए काफी अहम रहने वाली है। शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, अभिषेक शर्मा, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, रियान पराग, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, खलील अहमद, मुकेश कुमार , तुषार देशपांडे।
भारत-जिम्बाब्वे सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20I- 06-जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
दूसरा टी20I- 07-जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
तीसरा टी20I- 10-जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
चौथा टी20I - 13-जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से
पांचवां टी20I - 14-जुलाई 2024, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, शाम 4:30 बजे से