IPL Auction में Sunrisers Hyderabad ने इतिहास का दूसरा सबसे महंगा खिलाड़ी खरीदा, नए कप्तान के साथ नज़र आएगी अब यह टीम?
19 दिसंबर को दुबई में हुए IPL Auction में Sunrisers Hyderabad ने कई बड़े नामों को अपने टीम से जोड़ा। IPL Auction में Sunrisers Hyderabad 34 करोड़ की राशि लेकर आई थी, जो की ऑक्शन में दूसरा सबसे बड़ा पर्स भी था। SRH को सिर्फ 6 स्लॉट भरने थे, जिसमें 3 विदेशी भी थे।
HIGHLIGHTS
- Sunrisers Hyderabad 34 करोड़ की राशि लेकर ऑक्शन में उतरी थी
- पैट कमिंस को 20.50 करोड़ में खरीदा
- पैट कमिंस बन सकते हैं टीम के नए कप्तान
Sunrisers Hyderabad की ऑक्शन में सबसे बड़ी खरीद ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट और वनडे कप्तान पैट कमिंस रहे, जिन्हें 20.50 करोड़ की रिकॉर्डतोड़ राशि में खरीदा गया। उस समय पैट कमिंस ऑक्शन इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी भी बन गए थे लेकिन बाद में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क उनसे ज्यादा राशि में खरीद कर सबसे महंगे खिलाड़ी का सेहरा स्टार्क के सर पर सजा दिया। वर्ल्ड कप फाइनल में पूरे भारत का दिल तोड़ने वाले ट्रैविस हेड भी Sunrisers Hyderabad की टीम से जुड़ेंगे, जिन्हें 6 करोड़ से अधिक की कीमत के साथ Sunrisers Hyderabad ने अपने साथ जोड़ा। इसके अलावा टीम ने भारतीय तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट और श्रीलंकाई स्पिन ऑलराउंडर वानिन्दु हसरंगा को काफी सस्ते में खरीदा।
IPL Auction 2024 में Sunrisers Hyderabad द्वारा खरीदे गए खिलाड़ी
ट्रैविस हेड (6.8 करोड़ रुपये), वानिन्दु हसरंगा (1.5 करोड़ रुपये), पैट कमिंस (20.5 करोड़ रुपये), जयदेव उनादकट (1.6 करोड़ रुपये), आकाश सिंह (20 लाख रुपये), झाठावेध सुब्रमण्यन (20 लाख रुपये)
IPL Auction 2024 से पहले Sunrisers Hyderabad द्वारा रिटेन किये गए खिलाड़ी
एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, मयंक अग्रवाल, मयंक मार्कन्डे, नीतीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, टी नटराजन, उमरान मलिक, उपेंद्र सिंह यादव, वॉशिगंटन सुंदर
IPL Auction 2024 के बाद Sunrisers Hyderabad का स्क्वाड
एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी, ग्लेन फिलिप्स, हेनरिक क्लासेन, मार्को यानसेन, मयंक अग्रवाल, मयंक मार्कन्डे, नीतीश कुमार रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, सनवीर सिंह, शाहबाज अहमद, टी नटराजन, उमरान मलिक, उपेंद्र सिंह यादव, वॉशिगंटन सुंदर, ट्रैविस हेड, वानिन्दु हसरंगा, पैट कमिंस, जयदेव उनादकट, आकाश सिंह, झाठावेध सुब्रमण्यन।
पिछले सीजन एडेन मारक्रम की कप्तानी में खेलनी वाली Sunrisers Hyderabad की टीम इस बार एक नए कप्तान की कप्तानी में खेल सकती है, पैट कमिंस इस टीम की कमान संभाल सकते हैं। टीम के पास एक शानदार कॉम्बिनेशन है और यह टीम इस सीजन ज़रूर टाइटल पर कब्ज़ा करने की कोशिश करेगी।