India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

क्विंटन डिकॉक के नाम हुआ यह महारिकॉर्ड, धोनी को भी छोड़ा पीछे

08:44 AM Jun 24, 2024 IST
Advertisement

साउथ अफ्रीका के स्टार विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया है, जो इससे पहले T20I इंटरनेशनल क्रिकेट में कोई भी विकेटकीपर नहीं बना पाया है। क्विंटन डिकॉक की गिनती दुनिया के बेहतरीन विकेटकीपर्स में होती है। उन्होंने अपने दम पर साउथ अफ्रीकी टीम को कई मैच जिताए हैं। उनकी फुर्ती मैदान पर देखते ही बनती है और उनकी विकेटकीपिंग स्किल कमाल की है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस समय साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में साउथ अफ्रीका के कप्तान एडन माक्ररम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। मैच में क्विंटन डिकॉक ने एक स्टंपिंग भी कर ली है।

HIGHLIGHTS

क्विंटन डिकॉक के टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 डिसमिसल

क्विंटन डिकॉक टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 डिसमिसल करने वाले पहले विकेटकीपर बन गए है। उनसे पहले ऐसा कोई भी नहीं कर पाया है। डिकॉक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ केशव महाराज की गेंद पर रोवमैन पॉवेल को स्टंप किया और इसी के साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में अपने 100 डिसमिसल पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अभी तक टी20 इंटरनेशनल में 82 कैच पकड़े हैं और 18 स्टंपिंग की हैं। बता दे कि T20 में दिग्गज विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी भी 100 डिसमिसल पूरे नहीं कर पाए। धोनी ने T20 में 91 डिसमिल (57 कैच और 34 स्टंपिंग) किए हैं।

T20I में सबसे ज्यादा डिसमिसल करने वाले विकेटकीपर:

क्विंटन डिकॉक- 100 डिसमिसल, महेंद्र सिंह धोनी- 91 डिसमिसल, इरफान करीम- 83 डिसमिसल, जोस बटलर- 79 डिसमिसल, दिनेश रामदीन- 63 डिसमिसल। क्विंटन डिकॉक के अगर करियर की बात करे तो उन्होंने साल 2012 में साउथ अफ्रीका के लिए डेब्यू किया था। तब से ही वह साउथ अफ्रीका के बैटिंग ऑर्डर की रीढ़ बने हुए हैं। उन्होंने अभी तक 89 T20 मैचों में 2528 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 16 अर्धशतक शामिल हैं। वह विस्फोटक बैटिंग में माहिर हैं।

बारिश के कारण रुका मैच

वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच में पहले बैटिंग करते हुए 135 रन बनाए हैं। वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेस ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। उन्होंने 52 रन बनाए और उनके अलावा काइल मेयर्स ने 35 रन और आंद्रे रसेल ने 15 रनों का योगदान दिया। इन प्लेयर्स की वजह से ही वेस्टइंडीज की टीम सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सकी है, फिलहाल मैच में बारिश होने के कारण मैच बीच में ही रोक दिया गया है । बारिश के बाद मैच दोबारा शुरू किया जाएगा, और अगर मौसम सही नहीं हुआ तो ज्यादा पॉइंट्स होने के कारण साउथ अफ्रीका सेमीफइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

 

 

Advertisement
Next Article