T20 World Cup 2024 से पहले इस टीम ने भरी हुंकार, सभी टीमों को दी चेतावनी
एक ऐसी टीम जिसने पिछले 3-4 सालों से अपने खेल से पूरी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींचा है और कई बड़े इवेंट्स में बड़ी-बड़ी टीम को धूल चटाई है, एक ऐसी टीम जिसने पिछले 2 विश्वकप में दोनों बार दक्षिण अफ्रीका जैसी टीम को परास्त किया है। जी हाँ शायद आप समझ गए होंगे कि हम किस टीम की बात कर रहे हैं, हम बात कर रहे हैं डच टीम की यानी की नीदरलैंड टीम, जिसने आज फिर एक ऐसा ही परिचय दे दिया।
HIGHLIGHTS
- T20 World Cup अभ्यास मैच में श्रीलंका हुई उलटफेर का शिकार
- नीदरलैंड ने 20 रन से हराया
- पिछले दो विश्वकप में दक्षिण अफ्रीका, बांग्लादेश जैसी टीम को किया है परास्त
दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए नीदरलैंड्स ने अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है। उन्होंने टूर्नामेंट के आगाज से पहले वॉर्म-अप मुकाबले में श्रीलंका को हराकर सबको चौंका दिया। नीदरलैंड्स ने श्रीलंकाई टीम के खिलाफ 20 रनों से जीत हासिल की। उन्होंने अपनी इस शानदार जीत से बाकी टीमों को ये कड़ा संदेश दिया है कि उन्हें टूर्नामेंट के दौरान हल्की टीम समझने की भूल ना की जाए।
श्रीलंका और नीदरलैंड्स के बीच फ्लोरिडा में वॉर्म-अप मुकाबला खेला गया। इस मैच में नीदरलैंड्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी की। उन्होंने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 181 रनों का विशाल स्कोर बनाया लेकिन जवाब में श्रीलंका की टीम 161 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई। टीम पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 19 ओवर में ही मुकाबला हार गए।
इस मैच में श्रीलंका की बल्लेबाजी पूरी तरह फ्लॉप रही। खासकर टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस काफी खराब रहा। सलामी बल्लेबाज पथुम निसांका 5 और कुसल मेंडिस सिर्फ 4 रन ही बना सके। इसके अलावा कमिंदू मेंडिस भी 5 ही रन बना पाए। टीम ने पावरप्ले के अंदर ही महज 30 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे और यहीं से वो मुकाबले में काफी पीछे हो गए। मिडिल ऑर्डर में धनंजय डी सिल्वा ने 22 गेंद पर 31 रनों की पारी जरुर खेली लेकिन उन्हें बाकी बल्लेबाजों का उतना साथ नहीं मिला। चरित असलंका 12 और एंजेलो मैथ्यूज 15 रन ही बना सके।
वनिंदू हसरंगा ने जरुर निचले क्रम में काफी तूफानी बल्लेबाजी की। उन्होंने मात्र 15 गेंद पर 43 रनों की विस्फोटक पारी खेली। इसके अलावा दसुन शनाका ने भी 20 गेंद पर नाबाद 35 रन बनाए। इन दोनों बल्लेबाजों की वजह से ही श्रीलंकाई टीम स्कोर के थोड़ा करीब पहुंचने में कामयाब रही और उन्हें बड़ी हार नहीं मिली। अगर टॉप ऑर्डर का योगदान मिला होता तो फिर श्रीलंका इस मुकाबले को जीत सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। वर्ल्ड कप के आगाज से पहले ही श्रीलंका को मिली ये हार निश्चित रूप से उनके लिए एक बड़ा झटका है।
नीदरलैंड की इस जीत से एक बात तो साफ़ है कि यह टीम वर्ल्ड कप में अब एक नई छाप छोड़ते हुए नज़र आएगी। यह टीम पिछले कुछ सालों में काफी शानदार बनकर उभरी है। 2022 टी20 वर्ल्ड कप में इस टीम ने एक डू और डाई मैच में दक्षिण अफ्रीका को हराते हुए टूर्नामेंट से नॉकआउट कर दिया था। वहीं 2023 वर्ल्ड कप में एक बार फिर इस टीम ने दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को हराते हुए चौंका दिया था। वहीं हाल ही में इस टीम ने वार्म-अप मैच में श्रीलंका को हरा दिया।
अगर इस टीम के स्क्वाड की बात करें तो स्कॉट एडवर्डस (कप्तान), आर्यन दत्त, बास डे लिडे, कायल क्लिन, लोगन वान बीक, मैक्स ओ डोड, माइकल लिविट्ट, पॉल वान मैकरनी, रियान केलिन, साकिब जुलफिकार, सायब्रांड, तेजा निदामनुरु, टीम प्रिंगल, विक्रम सिंह, विव किंग्मा, विस्ले बैरासी। रिजर्व- रियान क्लिन
इस टीम को वर्ल्ड कप में श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल और दक्षिण अफ्रीका के साथ ग्रुप D में रखा गया है। यह टीम अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को नेपाल के खिलाफ करेगी। वहीं इसके बाद यह टीम 8 जून को दक्षिण अफ्रीका, 13 जून को बांग्लादेश और 16 जून को श्रीलंका का सामना करेगी।
GROUP D को वर्ल्ड कप का ग्रुप ऑफ़ डेथ माना जा रहा है। क्योंकि यहां पर किसी भी 2 टीम को प्रेडिक्ट करना काफी मुश्किल है। ऐसे में अगर यह टीम अपने मौजूदा स्तर पर खेलते हुए अपना सर्वश्रेस्ठ प्रदर्शन कर गई तो यह टीम सुपर 8 में जगह बनाते हुए चौंका सकती है। लेकिन इस टीम को अपने प्रदर्शन को लगातार बनाए रखना होगा अन्यथा यह टीम बड़ी टीमों के खिलाफ फंस सकती है। अब आप हमे बताइए कि नीदरलैंड क्या इस बार दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका को एक बार चौकांते हुए सुपर 8 के लिए क्वालीफाई कर पाएगी या फिर नहीं।