Aiden Markram का यह अनूठा रिकॉर्ड कहीं बन ना जाए टीम इंडिया का रोड़ा
12:56 PM Jun 27, 2024 IST
Advertisement
टी20 वर्ल्ड कप 2024 का सेमीफाइनल 1 ख़त्म हो चुका है। दक्षिण अफ्रीका ने एकतरफा अंदाज़ में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराते हुए शान से फाइनल में जगह बना ली है। इसी के साथ अफ्रीका टीम ने अपनी निगाहें अब वर्ल्ड कप ट्रॉफी जीतने पर गड़ाली हैं। आज शाम को सेमीफाइनल 2 में भारत का सामना इंग्लैंड से होगा। इस मैच के विजेता का सामना दक्षिण अफ्रीका से होगा। अफ्रीकी टीम शान के साथ फाइनल में पहुँच चुकी है लेकिन वर्ल्ड कप फाइनल से पहले हम आपको दक्षिण अफ्रीकी कप्तान Aiden Markram के एक खास रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं। जिसे सुनकर भारत और इंग्लैंड के फैंस को जरूर बड़ा झटका लगेगा।
HIGHLIGHTS
- दक्षिण अफ्रीका ने सेमीफाइनल 1 में अफगानिस्तान को 9 विकेट से हराया
- फाइनल में सेमीफाइनल 2 की विजेता से होगा मुकाबला
- दक्षिण अफ्रीकी कप्तान का अपराजित रिकॉर्ड जारी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका का सामना इस वर्ल्ड कप में एक नई सनसनी की तरह उभरी रही अफगानिस्तान से हुआ। लेकिन इस मैच में अफगानिस्तान की टीम कहीं से भी दक्षिण अफ्रीकी टीम का सामना नहीं कर पाई। अफ्रीकी टीम ने पूरे मैच में डोमिनेंट किया और अफगानिस्तान की टीम को सिर्फ 56 रन पर समेत दिया। कगिसो रबाड़ा, एनरिक नॉर्खिया, तबरेज़ शम्सी, मार्को यान्सेन की आग उगलती और फिरकी गेंदों के आगे अफगानिस्तान की टीम बिना किसी संघर्ष के ही ढेर हो गई। जिसका पीछा दक्षिण अफ्रीका ने शान्ति से खेलते हुए कर लिया। मारक्रम के इस रिकॉर्ड को देखकर दक्षिण अफ्रीकी टीम का मनोबल और अधिक बढ़ गया होगा। क्योंकि सिर्फ 1 जीत और यह टीम स्वर्णिम अक्षरों में अपना नाम लिखवा लेगी। हमेशा से क्रिकेट जगत के चोकर्स कहलाने वाली अफ्रीकी टीम अब इस बार मारक्रम की कप्तानी में जीत का सिलसिला रखते हुए ट्रॉफी जीत पाएगी या नहीं यह तो वक़्त ही बताएगा लेकिन इस रिकॉर्ड ने जरूर टीम के खिलाड़ियों के लिए संजीवनी बूटी का काम किया होगा।
अब आप हमें बताइए कि क्या एडेन मारक्रम इस बार अफ्रीकी टीम को वर्ल्ड कप ट्रॉफी का खिताब जीता पायेंगे या फिर नहीं, हमे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।
Advertisement