केएल राहुल को मिल गए करोड़ो, विराट कोहली की जर्सी ने किया नीलामी में धमाका
Virat Kohli Jersey Auction: क्रिकेट का खुमार भारत में बुरी तरह छाया हुआ है. हर क्रिकेट फैन विराट-रोहित जैसे धुरंधरों से मिलने के लिए बेताब ही नहीं रहता, बल्कि उनके बल्ले या फिर जर्सी पाने के लिए होड़ मची रहती है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण राहुल ने अपने ऑक्शन में पेश किया है. विराट, रोहित और धोनी जैसे क्रिकेटर्स की जर्सी, बैट और ग्लव्स जैसी चीजें लाखों में बिकी हैं. जिसमें विराट कोहली की जर्सी ने नीलामी में धमाका कर दिया. केएल राहुल ने यह नीलामी विप्ला फाउंडेशन के लिए रखी, जो जरूरतमंद बच्चों के लिए है.
HIGHLIGHTS
- क्रिकेट का खुमार भारत में बुरी तरह छाया हुआ है
- हर क्रिकेट फैन विराट-रोहित जैसे धुरंधरों से मिलने के लिए बेताब ही नहीं रहता
- बल्कि उनके बल्ले या फिर जर्सी पाने के लिए होड़ मची रहती है
केएल राहुल और उनकी पत्नी एक्ट्रेस अथिया शेट्टी ने समाज सेवा से सभी का दिल जीत लिया है. दोनों मिलकर एक फाउंडेशन चला रहे हैं, जिसका नाम विप्ला फाउंडेशन है. यह उन जरूरतमंद बच्चों के लिए है जिनकी स्थिति मानसिक या शारीरिक रूप से कमजोर है. इसके लिए राहुल और आथिया ने मिलकर 'क्रिकेट फॉर ए कॉज' नामक एक नीलामी का आयोजन किया. इस नीलामी में क्रिकेट के कई महारथियों का सामान शामिल था, जिनकी कीमत लाखों में लगी.
विराट की जर्सी ने तोड़े रिकॉर्ड
विराट कोहली की 18 नंबर की जर्सी भारत के बच्चे-बच्चे को पता है. लगभग 16 साल पहले क्रिकेट जगत में कदम रखने वाला एक युवा खिलाड़ी आज सचिन-सचिन के नारों के बीच 'विराट' बन चुका है. विराट की तुलना गॉड ऑफ क्रिकेट सचिन तेंदुलकर से देखने को मिलती है, क्योंकि उन्होंने सचिन के कई रिकॉर्ड्स को तोड़ा है और अब शतकों के महारिकॉर्ड की ओर बढ़ रहे हैं. केएल राहुल की नीलामी में सबसे महंगी विराट की जर्सी साबित हुई. इस जर्सी से केएल राहुल ने 40 लाख रुपये जुटा लिए. विराट के ग्लव्स
कितने में बिका धोनी-रोहित का बल्ला?
इस नीलामी में वर्ल्ड कप चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा और एमएस धोनी का बल्ला भी शामिल था. धोनी का बल्ला नीलामी में 13 लाख का बिका जबकि रोहित के बल्ले से राहुल ने 24 लाख रुपये कमाए. इसके अलावा राहुल द्रविड़ का बैट 11 लाख रुपये का बिका. बात करें केएल राहुल की जर्सी की तो इसकी कीमत 11 लाख रुपये लगी. इस ऑक्शन से केएल राहुल ने कुल 1.93 करोड़ रुपये जुटा लिए.