16 साल पहले हुई थी विराट युग की शुरुआ, आज वर्ल्ड क्रिकेट पर है किंग कोहली का राज
Virat Kohli : भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 16 साल पूरे कर लिए हैं। कोहली ने 18 अगस्त, 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की थी। विराट का डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा था और वह सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे। आज वह नई ऊंचाइयों पर पहुंच गए हैं। 'किंग कोहली' और 'द रन मशीन' के नाम से क्रिकेट जगत में प्रसिद्ध विराट ने क्रिकेट की स्वर्णि पुस्तक में अपना नाम दर्ज कर लिया है। वह जीवन में कई बार कठिनाइयों से गुजरे, खास कर जब वह आउट ऑफ फॉर्म रहे। अपनी प्रतिबद्धता, क्रिकेट के जुनून और कड़ी मेहनत ने उन्हें नई बुलंदियों पर पहुंचा दिया।
HIGHLIGHTS
- भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अपने 16 साल पूरे कर लिए हैं
- कोहली ने 18 अगस्त, 2008 में श्रीलंका के खिलाफ वनडे मुकाबले से अपने इंटरनेशनल करियर की शुरूआत की थी
- विराट का डेब्यू मैच कुछ खास नहीं रहा था और वह सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए थे
तीनों फॉर्मेट में कर चुके है कप्तानी
विराट कोहली ने अपने 16 साल के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में कई जबरदस्त रिकॉर्ड कायम किए हैं। महेंद्र सिंह धोनी के बाद कोहली को भारत की तीनों फॉर्मेट की कामन सौंपी गई थी। कोहली अपने करियर में 2011 वनडे वर्ल्ड कप, 2013 चैंपियंस ट्रॉफी और 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया का हिस्सा रह चुके हैं।
विराट कोहली के नाम दर्ज हैं यह बड़ी उपलब्धियां
सचिन तेंदुलकर (100) के बाद सर्वाधिक शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी है विराट कोहली (80)। वनडे में सचिन तेंदुलकर (49) को पछाड़ विराट ने पूरा किया है शतकों का अर्धशतक, विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम छह साल तक टेस्ट में नंबर वन रही। दुनिया में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी है विराट कोहली। मौजूदा समय में क्रिकेट खेलने वाले खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली इकलौते बल्लेबाज हैं विराट। कोहली ने बतौर कप्तान सात दोहरे शतक लगाए हैं। उन्होंने वैली हैमंड और महेला जयवर्धने की बराबरी की है। 500 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले चौथे भारतीय और दुनिया के 9वें खिलाड़ी।
हाल ही में लिया टी20 से संन्यास
साल 2008 में वनडे डेब्यू करने के बाद, विराट कोहली ने 2011 में टी20I और टेस्ट डेब्यू किया। विराट कोहली ने अब तक 113 टेस्ट, 295 वनडे और 125 टी20I मैच खेल चुके हैं। विराट ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद इस फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।