World Cup फाइनल की हार से आगे बढ़ना होगा - कोच राहुल द्रविड़
भारत के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया के हाथों World Cup फाइनल में मिली हार के संदर्भ में रविवार को यहां पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पेशेवर खिलाड़ी निराशा से जल्द से जल्द उबरने और नई चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रशिक्षित होते हैं। World Cup फाइनल में 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया से हारने वाली टीम के सदस्यों में शामिल रहे केएल राहुल, रविंद्र जडेजा और श्रेयस अय्यर ने इसके बाद सीमित ओवरों के कुछ मैच खेले लेकिन अन्य खिलाड़ी पांच हफ्तों के बाद पहली बार अंतरराष्ट्रीय मैच खेलेंगे।
HIGHLIGHTS
- राहुल द्रविड़ ने कहा कि World Cup फाइनल की हार दिल तोड़ने वाली थी
- भारत कभी दक्षिण अफ्रीका में नहीं जीत सका टेस्ट श्रृंखला
- भारत ने जून- जुलाई में वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी।
द्रविड़ ने यहां पत्रकारों से नई चुनौतियों के बारे में कहा कि World Cup फाइनल की हार दिल तोड़ने वाली हार थी लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आपको तेजी से आगे बढ़ना होता है और हमारे सामने एक और महत्वपूर्ण श्रृंखला है और यह सभी श्रृंखलाएं एक अन्य आईसीसी प्रतियोगिता World टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के संदर्भ में काफी मायने रखती हैं।
आपको बता दें कि भारत वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की साइकिल 3 में 6 सीरीज खेलेगा जिनमे 3 सीरीज घर पर और 3 सीरीज विदेश में खेलेगा। भारत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपनी दूसरी सीरीज खेलने उतरेगा। इससे पहले भारत 1 विदेशी सीरीज वेस्टइंडीज के खिलाफ खेल चुका है। भारत ने जून- जुलाई में वेस्टइंडीज से टेस्ट सीरीज 1-0 से जीती थी।