IndiaWorldDelhi NCRUttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir BiharOther States
Sports | Other GamesCricket
HoroscopeBollywood KesariSocialWorld CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

सुपर 8 (Super 8) के मुकाबले में यूएसए को हराकर वेस्टइंडीज ने रखी सेमिफाइनल की उम्मीदें कायम

09:50 AM Jun 22, 2024 IST
Advertisement

टी20 विश्व कप 2024 के 46वां मैच अमेरिका और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अमेरिका ने 19.5 ओवर में 10 विकेट पर 128 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने 10.5 ओवर में शाई होप की 82 रनों की नाबाद पारी के बदौलत एक विकेट पर 130 रन बनाए और नौ विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया।

HIGHLIGHTS

वेस्टइंडीज की 9 विकेट से जीत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 46वां मुकाबला 22 जून को यूनाइटेड स्टेट्स और वेस्टइंडीज के बीच बारबाडोस में खेला गया. इस मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मेजबान टीम वेस्टइंडीज 10.5 ओवर में 9 विकेट के बड़े अंतर से जीत हासिल करने में सफल रही. यूएसए के खिलाफ मिली इस बड़ी जीत के साथ ही वेस्टइंडीज की टीम का सेमी फाइनल में पहुंचने की उम्मीद जिंदा है. वहीं यूएसए की टीम को बड़ा झटका लगा है. 'सुपर 8' में उसे लगातार दूसरी शिकस्त का सामना करना पड़ा है।

अमेरिका की खराब शुरुआत

अमेरिका की शुरुआत खराब रही थी। स्टीवन टेलर दो रन बनाकर आउट हुए थे। इसके बाद गौस ने नीतीश कुमार के साथ 48 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को गुडाकेश मोती ने तोड़ा। उन्होंने नीतीश को एल्बीडब्ल्यू किया। नीतीश 19 गेंद में 20 रन बना सके। गौस भी रन रेट बढ़ाने के चक्कर में अल्जारी जोसेफ का शिकार बने। वह 16 गेंद में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान एरॉन जोंस (11), कोरी एंडरसन (7) और हरमीत सिंह (0) को रोस्टन चेज ने पवेलियन भेजा। चेज ने 14वें ओवर में लगातार दो गेंद पर एंडरसन और हरमीत को आउट किया था। मिलिंद कुमार 19 रन और शेडली वान 18 रन बनाकर आउट हुए। केंजिगे एक रन और सौरभ नेत्रवलकर खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। अली खान छह गेंद में 14 रन बनाकर नाबाद रहे

129 रन का लक्ष्य वेस्टइंडीज ने 11 ओवर में किया चेस

अमेरिका ने वेस्टइंडीज को 129 रन का लक्ष्य दिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अमेरिका की पारी 19.5 ओवर में 128 रन पर सिमट गई। अमेरिका के लिए एंड्रीज गौस ने सबसे ज्यादा 29 रन बनाए। वहीं, वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए, जबकि आंद्रे रसेल और अल्जारी जोसेफ को दो-दो विकेट मिले। वेस्टइंडीज ने अमेरिकी गेंदबाजों को निशाना बनाते हुए 11वें ओवर में नौ विकेट से हरा दिया। विंडीज टीम ने 10.5 ओवर में 130/1 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया।

 

Advertisement
Next Article