India WorldDelhi NCR Uttar PradeshHaryanaRajasthanPunjabJammu & Kashmir Bihar Other States
Sports | Other GamesCricket
Horoscope Bollywood Kesari Social World CupGadgetsHealth & Lifestyle
Advertisement

IPL 2024 में किस खिलाड़ी ने जीता कौन सा अवार्ड, इतने भारतीय खिलाड़ी शामिल

07:58 AM May 27, 2024 IST
Advertisement

IPL 2024 Awards: बीती रात आईपीएल 2024 का भव्य त्योहार  कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइज़र्स हैदराबाद के फाइनल के साथ समाप्त हो गया। कोलकता नाइट राइडर्स की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और पूरे मैच में अपना डोमिनेंट जारी रखा। उन्होंने एकतरफा मुकाबले में सनराईजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। आईपीएल इतिहास में केकेआर का यह तीसरा ख़िताब रहा। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स गौतम गंभीर की कप्तानी में 2012 और 2014 के सीजन में ट्रॉफी पर कब्ज़ा जमा चुकी है।

HIGHLIGHTS

फाइनल मैच की बात करें तो सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर ऑलआउट होकर 113 का स्कोर बनाया, जो आईपीएल फाइनल इतिहास का सबसे कम टोटल भी रहा। 114 रन के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स ने सिर्फ 10.3 ओवर में 2 विकेट खोकर आसान जीत हासिल कर ली।

IPL का 17वां सीजन 22 मार्च से 26 मई के बीच खेला गया और इस दौरान कई शानदार और धमाकेदार प्रदर्शन देखने को मिले। खिलाड़ियों को उनके लाजवाब प्रदर्शन के लिए अवार्ड भी दिए गए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के विराट कोहली को सबसे ज्यादा रन बनाने के लिए ऑरेंज कैप दी गई, जबकि पंजाब किंग्स के हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा विकेट लिए और पर्पल कैप विजेता बने। इस आर्टिकल में हम सीजन से जुड़े सभी अवार्ड के बारे में आपको बताने जा रहे हैं।

आइए नजर डालते हैं IPL 2024 में किसको क्या अवॉर्ड मिला :

विजेता - कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR)

उपविजेता - सनराइज़र्स हैदराबाद (SRH)

ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) - विराट कोहली (741 रन, 15 मैच)

पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट) - हर्षल पटेल (24 विकेट, 14 मैच)

मोस्ट वैल्युएबल प्लेयर ऑफ द सीजन - सुनील नरेन (488 रन एवं 17 विकेट, 15 मैच)

सबसे ज्यादा चौके - ट्रैविस हेड (64 चौके, 15 मैच)

सबसे ज्यादा छक्के - अभिषेक शर्मा (42 छक्के, 16 मैच)

इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट - नीतीश रेड्डी (303 रन एवं 3 विकेट)

फैंटसी प्लेयर ऑफ़ द सीजन - सुनील नरेन

बेस्ट स्ट्राइक रेट ऑफ़ द सीजन - जेक फ्रेजर-मैकगर्क (234.04)

कैच ऑफ द सीजन - रमनदीप सिंह (अर्शिन कुलकर्णी, केकेआर vs एलएसजी, 5 मई)

फेयरप्ले अवॉर्ड - सनराइज़र्स हैदराबाद

पिच & ग्राउंड अवॉर्ड - हैदराबाद

प्लेयर ऑफ द फाइनल - मिचेल स्टार्क (3-0-14-2)

Advertisement
Next Article