Deepti sharma के पंजे की मदद से भारत दूसरे दिन ही जीत के करीब
नवी मुंबई में खेला जा रहा भारत और इंग्लैंड महिलाओं के बीच एकमात्र टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने इंग्लैंड पर पूरी तरह से शिकंजा कस लिया है। आज सुबह सात विकेट पर 410 रन से आगे खेलना शुरू किया और केवल 18 रन के भीतर ही बचे तीनों विकेट गंवा दिए। लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी को सिर्फ 136 रन पर ही समेट दिया। Deepti sharma ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके वहीँ स्नेहा राणा को 2 विकेट मिले। इंग्लैंड की तरफ से केवल नैट सीवर ब्रंट ने 59 रनों की पारी खेली।
HIGHLIGHTS
- भारतीय टीम ने पहली पारी में बनाए 428 रन
- दीप्ति शर्मा के पांच विकेट की मदद से इंग्लैंड 136 रन पर ढेर
- पहली पारी में मिली 292 रनों की भारी भरकम बढ़त
- दूसरी पारी में भारत की पारी लडखडाई, स्टंप्स तक 186 रन पर 6 विकेट खोये
- भारत की कुल बढ़त 478 रन
पहली पारी में 292 रन की बड़ी बढ़त लेने के बावजूद भी टीम इंडिया ने फॉलोऑन देने की बजाय दूसरी पारी में खुद ही बल्लेबाजी की। भारत ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक अपनी दूसरी पारी में छह विकेट पर 186 रन बना लिए हैं। पूजा वस्त्राकर 17 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 44 रन बनाकर नाबाद हैं। भारत की बढ़त अब 478 रन की हो चुकी है। और यहाँ से भारत एक बड़ी जीत की और बढ़ रहा है। इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में अब तक चार्लट डीन ने 4 जबकि सोफी ऐकलेस्टनने 2 विकेट झटके हैं।