टॉप न्यूज़भारतविश्वराज्यबिजनस
खेल | क्रिकेटअन्य खेल
बॉलीवुड केसरीराशिफलSarkari Yojanaहेल्थ & लाइफस्टाइलtravelवाइरल न्यूजटेक & ऑटोगैजेटवास्तु शस्त्रएक्सपलाइनेर
Advertisement

Cricket Queen ने अपनी मुस्कान से सिंगर का मन मोहा, गिराया अपने इशक में

11:16 AM Jan 25, 2024 IST | Sourabh Kumar

क्रिकेट और बॉलीवुड हमेशा एक दुसरे के करीब दिखते हैं , बात चाहे विराट कोहली की हो या अनुष्का शर्मा की, कई बड़े क्रिकेट स्टार ने अपना रिश्ता बॉलीवुड एक्टरैस से जोड़ा है, इसी बीच खबर आ रही है की अब महिला खिलाड़ी भी इस कड़ी में पीछे नहीं रही, जी हाँ हम बात कर रहे है Cricket Queen स्मृति मंधाना की।

HIGHLIGHTS

किसे डेट कर रही स्मृति मंधाना

भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना का अफेयर्स फिलहाल सुर्खीयों में है, खबर है की मंधाना बॉलीवुड सिंगर पलाश मुच्छल को डेट कर रही हैं  जिनकी बहन पलक मुच्छल भी एक प्रसिद्ध गायक है, जिनको शायद ही कोई नहीं जानते हो, आपको बता दुँ की दोनों के अफेयर की चर्चाएं अगस्त में काफी ज्यादा हो रही थी, जानकारी के अनुसार पलाश मुच्छल ने काफी अलग अंदाज में अपने प्यार का इजहार करते हुए उन्होनें प्रपोज किया, दरअसल पलाश ने एक पब्लिक इवेंट के दौरान अपनी बहन के सामने ही मंधाना को प्रपोज कर दिया था, जिसके बाद स्मृति मंधाना ने बिना वक्त गँवाए हामी भर दी, जिसके बाद फैंस ने कई तरह के सवाल मजाकीय अंदाज में किया।

सोशल मीडिया पर छाए रहती है जोड़ी

Cricket Queen और पलाश हमेसा एक दुसरे के लिए इंस्टा स्टोरी शेयर करते हैं, हाल फिलहाल मंधाना को BCCI के द्वारा उन्हें बेस्ट इंटरनेशनल क्रिकेटर आँफ द इयर से सम्मानित किया गया था, जिसका स्टोरी पलाश मुच्छल ने अपने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था, इससे पहले पलाश और स्मृति ने कुछ महीनों पहले एशेज सीरीज के दौरान एक फोटो शेयर की थी, एक ही मैदान पर दोनों नजर आ रहे थे, दोनों एकसाथ एशेज सीरीज का लुत्फ उठाते नजर आए थे, इस रिश्ते को लेकर स्मृति की टीम की साथी अक्सर मजाकिया अंदाज में नजर आती हैं।

 

Advertisement
Next Article