इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी ने गंगा में लगाई डुबकी, गंगा स्नान के बताए फायदे
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जॉन्टी रोड्स उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें भारत से बहुत प्यार है और मिला है। जब भी क्रिकेट जगत के बेहतरीन फील्डर्स की बात होती है तो जॉन्टी रोड्स
06:35 AM Mar 05, 2020 IST | Desk Team
साउथ अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज जॉन्टी रोड्स उन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें भारत से बहुत प्यार है और मिला है। जब भी क्रिकेट जगत के बेहतरीन फील्डर्स की बात होती है तो जॉन्टी रोड्स का नाम आता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जॉन्टी रोड्स ने इंडिया नाम अपनी बेटी का रखा है। भारतीय संस्कृति काे वह समझते भी हैं और पसंद करते हैं। हाल ही में रोड्स ऋषिकेश पहुंचे और उन्होंने गंगा में डुबकी लगाई।
Advertisement
अपनी तस्वीर शेयर की जॉन्टी रोड्स ने
जॉन्टी रोड्स ने अपने ट्विटर अकाउंट पर बीते बुधवार को तस्वीर शेयर की जिसमें वह गंगा नदी में हाथ जोड़ते हुए नहाते नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में रोड्स ने लिखा, गंगा के ठंडे पानी में नहाने से दोनों तरह के फायदे होते हैं। शारीरिक और अध्यात्मिक। मोक्ष, ऋषिकेश। बता दें कि योग भी रोड्स करते हैं साथ ही वह अंतरराष्ट्रीय योग फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे जो ऋषिकेश में हुआ।
दो बार ओलिंपियन बनने का मौका मिला था रोड्स को
बता दें कि साउथ अफ्रीका के लिए क्रिकेट के साथ-साथ जॉन्टी रोड्स ने हॉकी में भी देश का नेतृत्व किया है। बार्सिलोना में साल 1992 में खेले गए ओलिंपिक खेलों के लिए रोड्स को राष्ट्रीम टीम में शामिल किया गया था लेकिन उसमें क्वालिफाई करने में साउथ अफ्रीका असफल रहा। उसके बाद ओलिंपिक के लिए उन्हें साल 1996 में दोबारा चुना गया लेकिन उस दौरान वह टीम से हैमस्ट्रिंग इंजरी की वजह से बाहर हो गए।
इंडिया है जॉन्टी रोड्स की बेटी का नाम
हमेशा से जॉन्टी रोड्स ने कहा है कि भारत उन्हें अलग-अलग संस्कृति, विरासत और परंपरा के मिश्रण की वजह से पसंद है। जॉन्टी रोड्स की बेटी का जन्म जब साल 2016 में हुआ तो उन्होंने उसका नाम इंडिया रखा। उनका मानना है कि उनकी बेटी को जीवन में सही संतुलन इस नाम से मिलेगा।
जॉन्टी रोड्स फील्डिंग कोच हैं किंग्स इलेवन पंजाब के
आईपीएल 2020 29 मार्च से शुरु होगा। आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा जॉन्टी रोड्स हैं। किंग्स इलेवन पंजाब के नए कोच अनिल कुंबले ने टीम का नया फील्डिंग कोच उन्हें बनाया है।
केएल राहुल को टीम की कप्तानी इस साल सौंपी है। रविचंद्रन अश्विन इस साल आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलेंगे। आईपीएल 2020 का पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच में होगा।
Advertisement