140 किलो वजनी क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल ने 30 गेंदों में खेली 75 रनों की तूफानी पारी, देखें वीडियो
कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2019 में जमैका तलावाह और सेंट लूसिया जूक्स के बीच में मैच खेला गया और इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल शून्य पर ही आउट हो गए।
09:59 AM Sep 13, 2019 IST | Desk Team
कैरेबियाई प्रीमियर लीग 2019 में जमैका तलावाह और सेंट लूसिया जूक्स के बीच में मैच खेला गया और इस मैच में वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल शून्य पर ही आउट हो गए। इसके साथ ही आंद्रे रसेल को भी बल्लेबाजी करते समय सिर पर गेंद लग गई थी।
Advertisement
लेकिन इस मैच में सेंट लूसिया जूक्स की तरफ से क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपनी टीम को सीपीएल 2019 में पहली जीत दिलाई।
अर्धशतक पूरा किया 19 गेंदों में
जमैका तलावाह ने मैच जीतने के लिए सेंट लूसिया जूक्स को 170 रनों का लक्ष्य दिया। सेंट लूसिया जूक्स ने लक्ष्य का पीछा 16.4 ओवर में भी हासिल कर लिया। सेंट लूसिया जूक्स की इस जीत में सबसे बड़ा श्रेय रहकीम कॉर्नवाल को जाता है। हम उन्हीं 140 किलो के सबसे भारी क्रिकेटर रहकीम कॉर्नवाल की बात कर रहे हैं।
इस मैच में उन्होंने 30 गेंदों में 75 रन बनाए। अपनी इस शानदार पारी में रहकीम कॉर्नवाल ने चार चौके और आठ छक्के जड़े। रहकीम कॉर्नवाल की शानदार पारी के दम पर पांच विकेट से यह मैच टीम ने जीत लिया। सेंट लूसिया जूक्स की कैरेबियाई प्रीमियर लीग में यह पहली जीत है।
3 विकेट खो दिए थे मात्र 9 गेंदों में
सेंट लूसिया जूक्स के ऑलराउंडर खिलाड़ी रहकीम के अलावा सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर ने शानदार पारी खेली। जमैका तलावाह के खिलाफ फ्लेचर ने 47 रन 36 गेंदों में बनाए। फ्लेचर और रहकीम ने 8.4 ओवर में 111 रनों की साझेदारी की।
उसके बाद उन दोनों की यह साझेदारी स्प्रिंगर ने 52 गेंद में तोड़ दिया और रहकीम कॉर्नवाल का विकेट लिया। जमैका तलावाह के गेंदबाज ओशेन थॉमस ने तीन विकेट 9 गेंदों में लेकर मैच में टीम की वापसी कराई लेकिन सेंट लूसिया जूक्स ने यह मैच आसानी से जीत लिया।
क्रिस गेल पहली ही गेंद पर आउट हो गए
जमैका तलावाह ने इस मैच में पहले बल्लेबाज करते हुए 169 रन बनाए थे। जमैका तलावाह टीम के सलामी बल्लेबाज और कप्तान क्रिस गेल पहली ही गेंद पर आउट हो गए। उसके बाद 14वें ओवर के दौरान आंद्रे रसेल के सिर पर हार्डस विल्जोएन की तेज गेंद लग गई।
इस मैच में जमैैका तलावाह की तरफ से 34 गेंदों में 58 रन की पारी ग्लेन फिलिप्स ने खेली। इसके अलावा रोवमैन पॉवेल ने भी 44 रनों की पारी 22 गेंदों में खेली और टीम का स्कोर समानजनक पर पहुुंचाया।
Advertisement