W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Shubman Gill और Sara Ali Khan के रिश्ते पर क्रिकेटर के दोस्त ने लगाई मुहर ? पोस्ट पर अटकी सबकी निगाहें

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम कई एक्टर्स के साथ जोड़ा जा चुका है, लेकिन कुछ दिनों पहले सारा की तस्वीर क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ सामने आने के बाद इन दोनों के डेटिंग की खबर आने लगी। इसके बाद क्रिकेटर के दोस्त ने सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर को लेकर बड़ा हिंट दिया है।

10:37 AM Sep 09, 2022 IST | Desk Team

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान का नाम कई एक्टर्स के साथ जोड़ा जा चुका है, लेकिन कुछ दिनों पहले सारा की तस्वीर क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ सामने आने के बाद इन दोनों के डेटिंग की खबर आने लगी। इसके बाद क्रिकेटर के दोस्त ने सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर को लेकर बड़ा हिंट दिया है।

shubman gill और sara ali khan के रिश्ते पर क्रिकेटर के दोस्त ने लगाई मुहर   पोस्ट पर अटकी सबकी निगाहें
Advertisement

बॉलीवुड और
क्रिकेट जगत का रिश्ता काफी गहरा है। फिल्मी दुनिया और खेल जगत से आए दिन किसी ना
किसी के डेटिंग की खबरें आती रहती है। हाल ही में एक्ट्रेस सारा अली खान और क्रिकेटर शुभमन गिल के
डेटिंग की खबरें काफी सुर्खियां बटोर रही है। दोनों की एक साथ तस्वीर सामने आने के
बाद ऐसे कयास लगाए जाने लगे कि ये दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे है। सारा अली खान और
शुभमन गिल के डेटिंग की खबरें इन दिनों और भी ज्यादा जोर पकड़ती हुई दिख रही है
क्योंकि शुभमन गिल के दोस्त का पोस्ट इस ओर ही इशारा कर रहा है।

Sara Ali Khan-Shubman Gill's video spark dating rumours days after  cricketer unfollowed Sara Tendulkar | Masala News – India TV

बॉलीवुड एक्ट्रेस
सारा अली खान का नाम कई एक्टर्स के साथ जोड़ा जा चुका है, लेकिन कुछ दिनों पहले
सारा की तस्वीर क्रिकेटर शुभमन गिल के साथ सामने आने के बाद हर कोई यहीं मानने लगा
कि ये दोनों एक साथ है। वायरल हो रही फोटो में सारा और शुभमन को साथ में डिनर
करते देखा गया था। ये फोटो दुबई की बताई जा रही थी। यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी
से वायरल हो रही थी। इसके बाद से दोनों के डेटिंग की खबरें जोर पकड़ने लगी।

Criketer's friend drops huge hint - TNews

क्रिकेटर के दोस्त खुशप्रीत सिंह
औलख ने सोशल मीडिया पर दोनों के अफेयर को लेकर बड़ा हिंट दिया है। दरअसल बीते
दिनों शुभगन गिल ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। इस मौके पर शुभमन गिल के दोस्त ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा,’माई मेन मैन, द ओजी, एनॉयिंग और गूगल
ग्रेजुएटेड बेबी को जन्मदिन की शुभकामनाएं लेकिन, ईमानदारी से कहूं तो मेरा जीवन तुम्हारे बिना अधूरा
है…मुझे आशा है कि भगवान आपको और अधिक सफलता देंगे. गूगल ज्ञान और बहुत ‘सारा‘ प्यार@shubmangill”

शुभमन गिल के दोस्त ने जिस तरह से ‘सारा’ शब्द
अपनी पोस्ट में लिखा है, उससे फैंस का तो यहीं मानना है कि कि यहां पर एक्ट्रेस
सारा अली खान की बात हो रही है। शुभमन गिल के
दोस्त का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट से अब शुभमन
और सारा के लव अफेयर की अफवाहें और भी तेजी से होने लगी है।

 बता दें कि इससे
पहले शुभमन गिल का नाम सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जाता रहा
है, लेकिन दोनों ने कभी इस बारे में कोई बात नहीं की। इसी के साथ बात करें सारा अली खान की तो, सारा के कार्तिक आर्यन को डेट करने की बात सामने आ रही थी। हाल ही
में सारा ने साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा को डेट करने की बात कही थी, लेकिन अब सारा
और शुभमन की डेटिंग की खबरें जोर पकड़ रही है।

Advertisement
Advertisement
Author Image

Advertisement
×