Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

क्रिकेटर स्मृति मंधाना को 10 साल की उम्र से है बॉलीवुड के इस अभिनेता पर क्रश

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने क्रिकेट दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन से कुछ ही सालों में नाम कमा लिया है।

09:12 AM Nov 14, 2019 IST | Desk Team

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने क्रिकेट दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन से कुछ ही सालों में नाम कमा लिया है।

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की विस्फोटक बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने क्रिकेट दुनिया में अपने शानदार प्रदर्शन से कुछ ही सालों में नाम कमा लिया है। क्रिकेट जगत में स्मृति मंधाना लगातार रिकॉर्ड्स तोड़ती जा रही हैं। 
Advertisement
स्मृति मंधाना अब कई लोगों का क्रश बन चुकी हैं। लेकिन हम आपको स्मृति मंधाना के क्रश के बारे में बताने जा रहे हैं। बता दें कि जब स्मृति मंधाना 10 साल की थी तब से बॉलीवुड का एक स्टार उनका क्रश बन चुका है। 
ऋतिक रोश हैं स्मृति मंधाना के क्रश

सदियों से क्रिकेट और बॉलीवुड का रिश्ता चल आ रहा है। कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने भारतीय क्रिकेट जगत के खिलाड़ियों के साथ शादी की है। हाल ही में अपने क्रश के बारे में स्मृति मंधाना ने सोशल मीडिया पर स्टेटस लगाकर बताया है। स्मृति मंधाना ने बताया कि जब वह महज 10 साल की थीं तब से उन्हें बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन पर क्रश है। 
मंधाना को नवाजा जा चुका है अर्जुन पुरुस्कार से
महिला क्रिकेट दुनिया में स्मृति मंधाना का नाम दिग्गज क्रिकेटर्स के साथ लिया जाता है। इसी साल जुलाई में स्मृति मंधाना को अर्जुन पुरुस्कार से नवाजा गया था। 23 साल की स्मृति मंधाना ने वनडे क्रिकेट में अब तक 51 मैच खेलते हुए 2025 रन 43.08 की औसत से बनाए हैं। 
इस दौरान उन्होंने 4 शतक और 17 अर्धशतक जड़े हैं। टी20 क्रिकेट में बात करें तो स्मृति मंधाना ने 62 मैच खेलते हुए 1441 रन 25.28 की औसत से बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक बनाए हैं। आईसीसी टी20 रैंकिंग में स्मृति मंधाना 6वें स्‍थान पर हैं और वनडे रैंकिंग में 5वें स्‍थान पर हैं। 
भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर है
भारतीय महिला क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस दौरे पर भारतीय टीम ने दो मैचों की वनडे सीरीज और अब 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है। वेस्टइंडीज को भारतीय टीम ने वनडे सीरीज में 2-0 से मात दी है। 
वहीं टी20 सीरीज के पहले दो मैचों में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है। भारतीय टीम की सलामी बल्लेबाज शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को मैच जीताने में अहम योगदान दिया। अब सीरीज का तीसरा मैच 15 नवंबर को खेला जाना है। 
Advertisement
Next Article