W3Schools
For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Crime in Goa: गोवा में बढ़ रही गोलीबारी और हत्याकांड की घटना, अरविंद केजरीवाल ने साथा BJP सरकार पर निशाना

04:53 PM Nov 08, 2025 IST | Himanshu Negi
crime in goa  गोवा में बढ़ रही गोलीबारी और हत्याकांड की घटना  अरविंद केजरीवाल ने साथा bjp सरकार पर निशाना
Crime in Goa (source: social media)
Advertisement

Crime in Goa: घूमने और देश विदेशों से यात्रियों को आकर्षित करने वाला गोवा राज्य में अब क्राइम की संख्या बढ़ती जा रही है। आए दिन हत्या, डकैती और गोलीबारी की गूंज से गोवा के कई क्षेत्र गूंज रहे है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा में BJP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गोवा में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

यहां गोलीबारी, डकैती और हत्या की घटना सामने आ रही है। साथ ही गोवा सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि यहां गोवा क्या हो रहा है? बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने गोवा में हत्या, गोलीबारी की घटना को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि BJP ने गोवा को एक अराजक राज्य बना दिया है।

Crime in Goa: अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना

Crime in Goa: अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना
Crime in Goa: अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना (source: social media)

गोवा में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम देना, डकैती और हत्या की घटना को लेकर अरविंद केजरीवाल ने चिंता व्यक्त करते हुए BJP सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि BJP की सरकार में गोवा अराजक राज्य बन गया है। साथ ही गोवा में हाल के दिनों में हुए रेत खनन को लेकर एक नागरिक पर गोली चलाने, पुलिस थाने में मारपीट करने, पहाड़ काटने के विवाद में गोवा के निवासी की हत्या की घटना का उदहारण देते हुए कहा कि गोवा में में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।

Pernem Firing Case: रेत खनन को लेकर गोलीबारी

Pernem Firing Case
Pernem Firing Case (source: social media)

गोवा में रेत खनन को लेकर गोलीबारी कांड की घटना सामने आ है जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है इस गिरफ्तार में दो पुलिसकर्मी भी शामिल है। बता दें कि परनेम इलाके में अवैध रेत खनन के मामले में दो लोगों को गोली लगी है जिसमें दो पुलिस वालों पर भी कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि तेरेखोल नदी में अवैध रेत खनन को लेकर नाइबाग और उगुएम के निवासियों के बीच झगड़ा चल रहा है जहां उगुएम निवासी अपनी खेती बचाने का विरोध कर रहे है वहीं नाइबाग के लोग खनन में शामिल है।

Kapil Chaudhary Murder Case

गोवा कुछ दिन पहले ही कपिल चौधरी हत्याकांड से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। बता दें कि कपिल चौधरी 27 अक्टूबर को 6 लाख रुपये लेकर बस से गोवा थार गाड़ी लेने गया था लेकिन गाड़ी लेने के बाद डीजल डलवाने के लिए घर से पैसे मांगे और रात में लास्ट कॉल में रोते हुए परिवार से गुहार लगाई की कुछ लोग मुझे पीट रहे है और बाद में कपिल का शव मिला था। इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

ALSO READ:  मुलायम सिंह यादव की पत्नी के साथ मारपीट, बेटे-बहुओं ने हाथ-पैर बांधकर पीटा; पिलाया खाद

Advertisement
Author Image

Himanshu Negi

View all posts

Advertisement
Advertisement
×