Crime in Goa: गोवा में बढ़ रही गोलीबारी और हत्याकांड की घटना, अरविंद केजरीवाल ने साथा BJP सरकार पर निशाना
Crime in Goa: घूमने और देश विदेशों से यात्रियों को आकर्षित करने वाला गोवा राज्य में अब क्राइम की संख्या बढ़ती जा रही है। आए दिन हत्या, डकैती और गोलीबारी की गूंज से गोवा के कई क्षेत्र गूंज रहे है। इसी बीच आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गोवा में BJP सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गोवा में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
यहां गोलीबारी, डकैती और हत्या की घटना सामने आ रही है। साथ ही गोवा सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि यहां गोवा क्या हो रहा है? बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने गोवा में हत्या, गोलीबारी की घटना को लेकर सवाल उठाते हुए कहा कि BJP ने गोवा को एक अराजक राज्य बना दिया है।
Crime in Goa: अरविंद केजरीवाल ने साधा निशाना

गोवा में दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना को अंजाम देना, डकैती और हत्या की घटना को लेकर अरविंद केजरीवाल ने चिंता व्यक्त करते हुए BJP सरकार पर निशाना साधा है और कहा कि BJP की सरकार में गोवा अराजक राज्य बन गया है। साथ ही गोवा में हाल के दिनों में हुए रेत खनन को लेकर एक नागरिक पर गोली चलाने, पुलिस थाने में मारपीट करने, पहाड़ काटने के विवाद में गोवा के निवासी की हत्या की घटना का उदहारण देते हुए कहा कि गोवा में में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है।
Murders, shooting, daylight robbery. What is happening in Goa? This is a total collapse of law & order in Goa under BJP
Just in the last few days a Goan opposing hill cutting gets murdered; citizens are shot at over illegal sand extraction; a youth is beaten inside a police… pic.twitter.com/bBosP009Ch
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) November 8, 2025
Pernem Firing Case: रेत खनन को लेकर गोलीबारी

गोवा में रेत खनन को लेकर गोलीबारी कांड की घटना सामने आ है जिसमें पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है इस गिरफ्तार में दो पुलिसकर्मी भी शामिल है। बता दें कि परनेम इलाके में अवैध रेत खनन के मामले में दो लोगों को गोली लगी है जिसमें दो पुलिस वालों पर भी कार्रवाई की गई है। बताया जा रहा है कि तेरेखोल नदी में अवैध रेत खनन को लेकर नाइबाग और उगुएम के निवासियों के बीच झगड़ा चल रहा है जहां उगुएम निवासी अपनी खेती बचाने का विरोध कर रहे है वहीं नाइबाग के लोग खनन में शामिल है।
Kapil Chaudhary Murder Case
गोवा कुछ दिन पहले ही कपिल चौधरी हत्याकांड से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था। बता दें कि कपिल चौधरी 27 अक्टूबर को 6 लाख रुपये लेकर बस से गोवा थार गाड़ी लेने गया था लेकिन गाड़ी लेने के बाद डीजल डलवाने के लिए घर से पैसे मांगे और रात में लास्ट कॉल में रोते हुए परिवार से गुहार लगाई की कुछ लोग मुझे पीट रहे है और बाद में कपिल का शव मिला था। इस मामले में अब तक 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ALSO READ: मुलायम सिंह यादव की पत्नी के साथ मारपीट, बेटे-बहुओं ने हाथ-पैर बांधकर पीटा; पिलाया खाद

Join Channel