Top NewsIndiaWorldOther StatesBusiness
Sports | CricketOther Games
Bollywood KesariHoroscopeHealth & LifestyleViral NewsTech & AutoGadgetsvastu-tipsExplainer
Advertisement

Crime News: ब्वॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड को मारने की कोशिश, पानी की टंकी से दिया धक्का, मौके पर पहुंची पुलिस

महिला बीपीओ कर्मचारी है। व्यक्ति ने उपनगरीय दहिसर में एक आवासीय इमारत की पानी की टंकी से कथित तौर पर धक्का देकर महिला की हत्या करने की कोशिश की। इस पूरे वाकये में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

02:31 PM Nov 18, 2022 IST | Desk Team

महिला बीपीओ कर्मचारी है। व्यक्ति ने उपनगरीय दहिसर में एक आवासीय इमारत की पानी की टंकी से कथित तौर पर धक्का देकर महिला की हत्या करने की कोशिश की। इस पूरे वाकये में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।

राजधानी में श्रद्धा हत्याकांड से दिल्लीवासी में खौंफ का माहौल बना हुआ है। वहीं, मुंबई में भी एक डराने वाला सामने आया है। जिसमें 25 वर्षीय व्यक्ति ने अपनी ही प्रेमिका की कथित तौर से हत्या करने की कोशिश की । मुबंई पुलिस ने इस आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, शुक्रवार को एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी व्यक्त की है। 
Advertisement
आरोपी ने महिला को पानी की टंकी में दिया धक्का 
आपकों बता दें कि  महिला बीपीओ कर्मचारी है। व्यक्ति ने उपनगरीय दहिसर में एक आवासीय इमारत की पानी की टंकी से कथित तौर पर धक्का देकर महिला की हत्या करने की कोशिश की। इस पूरे वाकये में महिला गंभीर रूप से घायल हो गई।
अधिकारी ने बताया कि घटना रविवार तड़के की है। इस इमारत में आरोपी का कोई दोस्त रहता था।
दहिसर थाने के एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता प्रियांगी सिंह पानी की टंकी से 18 फुट नीचे गिरीं। पानी की टंकी 15 मंजिला इमारत की छत पर है। उन्होंने कहा, ‘‘ पीड़िता के पिता की ओर से दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार वे दोनों पानी की टंकी पर बैठे थे। घटना के समय आरोपी नशे में था और उसकी प्रियांगी से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसके बाद गुस्से में उसने प्रियांगी को टंकी से धक्का दे दिया।’’
महिला गंभीर रूप से घायल
अधिकारी ने बताया कि प्रियांगी की कमर में गंभीर चोट आई और एक अस्पताल में उसकी सर्जरी की गई।आरोपी बोरीवली (पश्चिम) का निवासी है और वह भी बीपीओ में काम करता है। वहीं पीड़िता और उसका परिवार मलाड का रहने वाला है।उन्होंने बताया कि मामले की जांच जारी है और इमारत में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज भी खंगाली जा रही है।
Advertisement
Next Article