For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Crime News: शराब पिलाई फिर धड़ से अलग किया सिर, Lover के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की खौफनाक तरीके से हत्या

04:14 PM Jul 10, 2025 IST | Shweta Rajput
crime news  शराब पिलाई फिर धड़ से अलग किया सिर  lover के साथ मिलकर पत्नी ने की पति की खौफनाक तरीके से हत्या
Crime News of women and his Lover

नई दिल्ली: भारत में आज कल आए दिन हत्याओं के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं। लोग छोटी-छोटी सी बात पर आज कल एक दूसरे की जान के दुश्मन बन जाते हैं। सौरभ और राजा रघुवंशी हत्याकांड के बाद तो आए दिन इस तरह की Crime News अक्सर सामने आती रहती है। आए दिन कोई न कोई पत्नी या पति अपने साथी की अपने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर रहे हैं। इस तरह का जघन्य अपराध करने से पहले लोग एक बार भी अपने और परिवार के भविष्य के बारे में नहीं सोचते हैं। लोग इस बात का जरा भी ख्याल नहीं करते हैं कि उनके ऐसा करने से उनके परिवार पर इसका क्या असर पड़ेगा। लोग बिना एक बार भी ख्याल किए किसी निर्दोष की हत्या कर देते हैं। तो वहीं कुछ लोग जान-बूझ कर अपराधी को सजा देने के लिए खुद भी कानून को अपने हाथ में ले लेते हैं। इस बार भी एक ऐसा ही दिल देना देने वाला मामला सामने आया है। राजा रघुवंशी और सौरभ की जिस तरह उनकी पत्नियों ने बेरहमी से हत्या की ठीक उसी तरह एक और आरोपी पत्नी ने अपने पति को अपने प्रेमी के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया है। इस अपराध को करने के बाद आरोपी पत्नी ने अपने पति का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसके शव को अपने प्रेमी के साथ मिलकर एक दलदल में फेंक दिया। इस अपराध को करने के बाद आरोपी महिला का आशिक फरार हो गया, क्योंकि इस बात की खबर पुलिस को लग चुकी थी। जैसे ही यह मामला पुलिस के हत्थे चढ़ा तो आरोपी महिला का प्रेमी तुरंत फरार हो गया। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

पत्नी ने प्रेमी (Lover) के साथ मिलकर की पति की हत्या

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बदरका क्षेत्र के तुर्किहा बदरका गांव का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले इमरान नाम के शख्स की पत्नी शीबा ने अपने ही पति इमरान की बेरहमी से अपने प्रेमी (Lover) के साथ मिलकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि आरोपी महिला का प्रेमी 25 दिन पहले ही सऊदी अरब से वापस आया था। भारत आकर उसने अपनी प्रेमिका और एक शादीशुदा महिला के साथ मिलकर इस घिनौने अपराध को अंजाम दिया। आरोपी महिला के प्रेमी की पहचान फरमान के रूप में हुई है। फरमान अपने दोस्त रफीक के साथ सऊदी से भारत लौटा था। पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी शीबा का पिछले तीन साल से फरमान के साथ अफेयर चल रहा था। जब इस बात की भनक उसके पति को लगी तो उसने अपने प्रेमी फरमान के साथ मिलकर अपने पति को मौत के घाट उतार दिया।

Also Read...

Viral Video: कॉकरोच टेस्टी है क्या…जिंदा कॉकरोच को बर्गर में रखकर खा गई लड़की, वीडियो देख दंग रह जाएंगे

शराब पीकर मारपीट करता था शीबा का पति

जानकारी के अनुसार शीबा के पति इमरान को शराब की लत थी। वह एक ई-रिक्शा चालक था। रोजाना इमरान घर पर ई-रिक्शा चलाकर जब लौटता था तो वह शराब पीकर ही घर वापस आता था। घर आने के बाद वह शीबा के साथ मारपीट भी करता था। इमरान ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पेट पातला था। लेकिन ई-रिक्शा में कमाई उसकी काफी कम होती थी। जिसकी वजह से वह शीबा की जरूरतों को पूरा नहीं कर पा रहा था। जब शीबा का प्रेमी फरमान सऊदी से वापस लौटा तो दोनों एक दूसरे से छुप कर मिलने लगे। जब इस बात की भनक शीबा के पति इमरान को लगी तो उसने शीबा के साथ खूब मारपीट की और उसके घर से बाहर आने-जाने पर रोक लगा दी।

ऐसे की महिला और उसके प्रेमी (Lover) ने इमरान की हत्या

पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार शीबा को इमरान का ऐसा व्यवहार कतई रास नहीं आ रहा था। इस सब से तंग आकर उसने अपने प्रेमी (Lover) फरमान के साथ मिलकर इमरान की हत्या की साजिश रच डाली। इमरान को मारने के लिए और अपने रास्ते से हमेशा के लिए हटाने के लिए शीबा और उसके प्रेमी (Lover) फरमान ने एक बड़ा प्लान बनाया। इसमें अपराध में उन दोनों के साथ फरमान का एक दोस्त रफीफ भी शामिल है। सबसे पहले उन्होंने इमरान को खूब शराब पिलाई। इसके बाद जब वह नशे में हो गया तो वह उसे अपने साथ बाइक पर बैठा कर ले गए। फिर एक जगह जाकर उन्होंने इमरान का सिर धड़ से अलग किया और उसके शव को सिटी ड्रेन में दलदल में फेंक दिया। जब इस बात की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया और कंचनखेड़ा के पास सिटी ड्रेन में इमरान की सिर कटी लाश को बरामद कर अपने कब्जे में लिया। शव की पहचान पुलिस ने कह ली है। फिलहाल पुलिस इस मामले की आगे की जांच में जुट गई है। पुलिस ने इस मामले में इमरान की पत्नी शीबा और प्रेमी फरमान को हिरासत में ले लिया है। फिलहाल फरमान का साथी दोस्त रफीफ इस अपराध के बाद फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुट गई है।

Also Read...

GK : स्टूडेंट्स को Pregnant होने के लिए मिल रहे लाखों रुपये, सरकार की इस पहल को जानकर हो जाएंगे आवाक

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shweta Rajput

View all posts

Advertisement
×