For the best experience, open
https://m.punjabkesari.com
on your mobile browser.
Advertisement

Crime News: सिर कटी लाश के पास नींबू, नारियल मिलने से लोगों में दहशत, ये नरबलि है या कुछ और गुत्थी को सुलझा रही Police

03:53 PM Jul 07, 2025 IST | Shweta Rajput
crime news  सिर कटी लाश के पास नींबू  नारियल मिलने से लोगों में दहशत  ये नरबलि है या कुछ और गुत्थी को सुलझा रही police
Police found the decapitated body in Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: आज कल लोगों आए दिन चोरी, सड़क हादसे और हत्या के मामले सामने आते रहते हैं। Police भी ऐसे केस को सुलझाते हुए कभी-कभी काफी हैरान रह जाती है। आए दिन लोगों की हत्याओं के मामले बढ़ते जा रहे हैं। आज एक बार फिर से मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले से एक ऐसा ही मामला सामने आया है जिसने पुलिस से लेकर आस पास के लोगों को हैरान करके रख दिया है। आपने नरबलि के बारे में तो अक्सर सुना होगा। इसमें लोग इंसानों की बलि देकर काले जादू और तंत्र विद्या जैसा घिनौंना काम करते हैं। इसके लिए कुछ आरोपी बिना सोचे-समझे किसी निर्दोश की हत्या कर उसका सिर काटकर नरबलि देते हैं ताकि उनके काले मनसूबे पूरे हो सकें। इस बार भी नरबलि से जुड़ा हुआ एक ऐसा ही खौफनाक मामला सामने आया है जिसमें एक शख्स की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। शख्स की इतनी बेरहमी से हत्या की गई है कि आरोपी ने उसका सिर धड़ से अलग कर दिया है। इस खौफनाक घटना से आस-पास के इलाकों में काफी दहशत का माहौल बना हुआ है। इतना ही नहीं इस मामले में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात यह है कि शख्स की सिर कटी लाश के पास पुलिस को नारियल नींबू और नमकीन भी मिली है। जहां एक तरफ शख्स की हत्या से इलाके का माहौल गर्माया हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ पुलिस को जो सबूत घटनास्थल से बरामद हुए हैं उनको देखकर Police को इस बात का संदेह हो रहा है कि हो न हो मृतक की आरोपी हत्यारे ने नरबलि दी है। इसी कारण उसके शव के पास नारियल, नींबू और नमकीन मिले हैं। फिलहाल Police मृतक की हत्या की इस अनसुलझी गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है और मृतक की हत्या करने वाले आरोपी की तलाश में जुट गई है।

सिर कटी लाश मिलने से Madhya Pradesh में मचा हड़कंप

जानकारी के अनुसार यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले के विजयपुर गांव का बताया जा रहा है। यह खौफनाक घटना रविवार, 6 जुलाई की है। इस इलाके में एक सिर कटी युवक की लाश मिलने से लोगों में हड़कंप मच गया है। सिर कटी लाश मिलने से आस-पास के इलाकों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है। बता दें कि टीकमगढ़ जिले के विजयपुर गांव में मृकर युवक की सिर कटी लाश के पास नारियल नींबू और नमकीन भी मिली है। इस घटना की खबर घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से मृतक के शव को तुरंत अपने कब्जे में लिया। बता दें कि मृतक की पहचान (लगभग 32 वर्ष) अखिलेश कुशवाहा के रूप में हुई है। पुलिस को घटनास्थल से जो नारियल नींबू और नमकीन आदि जो भी वस्तुएं बरामद हुई हैं उनको देखकर Police को इस बात का शक हो रहा है कि मृतक अखिलेश की नरबलि दी गई है। Police को छानबीन के बात पता चला की मृतक शख्स सतगुंवा गांव का रहने वाला था।

मामले की जांच में जुटी Police

जानकारी के अनुसार Police ने तुरंत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है और इस गुत्थी को सुलझाने में जुट गई है। इस मामले मे पुलिस का कहना है कि-मृतक शख्स अपने खेत में बने एक मकान में रहता था। मृतक की लाश उसके घर से थोड़ी दूरी पर स्थित एक जगह पर पुलिस को बरामद हुई है। इस मामले में पुलिस के अतिरिक्त अधीक्षक (ASP) सिताराम ने का कहना है कि-मृतक पीड़ित अखिलेश कुशवाहा का सिर कटा धड़ विजयपुर गांव में मिला है। शव के पास से पुलिस को नारियल, नींबू और नमकीन भी मिले हैं। पुलिस इस खौफनाक घटना को कई पहलुओं से जोड़कर देख रही है। इसके अलावा पुलिस को यह पूरा मामला नरबलि से जुड़ा भी लग रहा है। फिलहाल हम पूरे मामले की जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस मामले का खुलासा करेंगे। वहीं इस घटना को लेकर जटारा के सब-डिवीजनल ऑफिसर ऑफ पुलिस (SDOP) अभिषेक गौतम का कहना है कि-मृतक का शव मिलने के बाद यह पूरा मामला शुरुआत में नरबलि का नजर आ रहा है। लेकिन इस घटना के पीछे का सच जानने के लिए पुलिस मामले की छानबीन में लग गई है और जल्द ही इस रहस्य से पर्दा उठने की उम्मीद है।

Also Read...

Viral Video: ये विदाई नहीं किडनैपिंग है भाई…दुल्हन को कार में ठूसकर ससुराल भेजा, वीडियो देख दंग रह जाएंगे आप

Advertisement
Advertisement
Author Image

Shweta Rajput

View all posts

Advertisement
×